नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ अभी भी सिनेमाघरों में लगी हुई है। स्त्री फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म की सफलता को देखते हुए निर्माता एलान कर चुके हैं कि इसका तीसरा भाग भी दर्शकों के बीच लाया जाएगा। इसी बीच, ‘स्त्री 3’ का हिस्सा होने को लेकर राजकुमार राव की पत्नी और अभिनेत्री पत्रलेखा ने एक बयान दिया है।
राजकुमार राव के साथ काम करना पंसद करेंगी
हाल ही में एक इंटरव्यू में पत्रलेखा से पूछा गया कि क्या वो ‘स्त्री 3’ में राजकुमार राव के साथ काम करना पंसद करेंगी। इसका जवाब ना में देते हुए पत्रलेखा ने कहा कि राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की जोड़ी अच्छी है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि स्त्री में पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकार हैं और फिल्म की दुनिया सेट है।
पत्रलेखा का वर्क फ्रंंट
पत्रलेखा इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ को लेकर भी चर्चा में है। इसका निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है। इससे पहले उन्हें फिल्म ‘वाइल्ड वाइल्ड पंजाब’ में देखा गया था।
वो सिटीलाइट्स, बदनाम गली, लव गेम्स और नानू की जानू समेत कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। राजकुमार राव की बात करें तो वो अगली बार विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में दिखाई देंगे, जो 11 अक्तूबर, 2024 को रिलीज होगी।