Wednesday, January 8, 2025
- Advertisement -

Navratri 2024: इस दिन से शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि,यहां जानें पहले दिन से लेकर अष्टमी नवमी की सही तिथि

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। सनातन धर्म में नवरात्रि के त्योहार को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। वहीं, यह त्योहार साल में चार बार मनाया जाता है। जिसमें दो गुप्त नवरात्रि के नाम से जाने जाते हैं। बाकी के दो चैत्र और अश्विन माह में मनाया जाता है। वहीं, आश्विन माह में आने वाली नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि कहा जाता है। इसकी शुरूआत हर साल आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से होती है, जो नवमी तिथि पर समाप्त होती है।

हिंदू कैलेंडर के अनुसार, इस वर्ष 3 अक्तूबर 2024, गुरूवार से शारदीय नवरात्रि आरंभ हो रही है, जो 11 अक्तूबर 2024 को समाप्त होगी। वहीं 12 अक्तूबर को दुर्गा विसर्जन होगा। इस दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है, और उन्हें कई प्रकार के भोग लगाए जाते हैं।

देवी की अर्चना की जाती है

नवरात्रि में दिन के अनुसार देवी की अर्चना की जाती है, जिसमें पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की होती है। इस दौरान भक्तजन विधि विधान से आराधना करते हैं, और उपवास रखते हैं। वहीं इस वर्ष नवरात्रि के पहले दिन की तारीख को लेकर असमंजस बना हुआ है। ऐसे में आइए नवरात्रि के पहले दिन से लेकर अष्टमी नवमी की सही डेट को जानते हैं।

शारदीय नवरात्रि 2024 का पहला दिन

पंचांग के अनुसार इस साल आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि का आरंभ 3 अक्तूबर 2024 को सुबह 12 बजकर 19 मिनट से हो रहा है। इसका समापन 4 अक्टूबर को सुबह 2 बजकर 58 मिनट पर होगा। उदया तिथि के मुताबिक शारदीय नवरात्रि का पहला दिन 3 अक्टूबर 2024 को होगा, और इस दिन से ही नवरात्रि की शुरूआत होगी।

  • दूसरा दिन- मां ब्रह्मचारिणी की पूजा – 4 अक्टूबर 2024
  • तीसरा दिन- मां चंद्रघंटा की पूजा – 5 अक्टूबर 2024
  • चौथा दिन- मां कूष्मांडा की पूजा – 6 अक्टूबर 2024
  • पांचवां दिन- मां स्कंदमाता की पूजा – 7 अक्टूबर 2024
  • छठा दिन- मां कात्यायनी की पूजा – 8 अक्टूबर 2024
  • सातवां दिन- मां कालरात्रि की पूजा – 9 अक्टूबर 2024
  • आठवां दिन- मां सिद्धिदात्री की पूजा – 10 अक्टूबर 2024
  • नौवां दिन- मां महागौरी की पूजा – 11 अक्टूबर 2024
  • विजयदशमी – 12 अक्टूबर 2024, दुर्गा विसर्जन

अष्टमी-नवमी तिथि

इस साल अश्विन शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि 10 अक्तूबर 2024 को दोपहर 12.31 से शुरू होगी और 11 अक्तूबर 2024 को दोपहर 12.06 पर समाप्त होगी। इसके बाद नवमी तिथि लग जाएगी।

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

3 घंटे में 50 बार कांप उठी धरती, जमींदोज हो गए 1000 घर Aftershocks ने तिब्बत को किया तबाह

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...

यूपी के शिक्षा निदेशक ने दिए निर्देश, बोले- कड़ाई से पालन हो आदेश का

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...

Meerut Breaking News: पुलिस ने छापा मार कबाड़ी को उठाया,परिजनों ने किया विरोध नहीं खोला घर का गेट

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: शहर में बढ़ती चोरी की मोटरसाइकिल...
spot_imgspot_img