Sunday, January 5, 2025
- Advertisement -

25 हजारी बदमाशों की तलाश में हांफ रही पुलिस

  • अमित मरिंडा, मोनू हाइडिल और टिल्लू पंड़ित तीनों 25 25 हजार के इनामी
  • मेडिकल, लोहियानगर नौचंदी थानों में दर्ज हैं गंभीर अपराधों में मुकदमे

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: 25 हजार के इनामी बदमाशों की तलाश में पुलिस पसीने-पसीने नजर आ आती है। सोशल मीडिया पर एक्टिव इन अपराधियोें के आले साइबर सेल भी बेबस नजर आ रहा है। इन 25 हजारियों में अमित मरिंडा, मोनू हाइडिल व टिल्लू पंड़ित शामिल हैं। बीते तीन अक्तूबर को इस शातिर अपराधी के खिलाफ 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। इसके अलावा इसका गैंग भी पुलिस फाइलों में अब डी-155 रजिस्टर्ड कर लिया गया है। अमित मरिंडा की पुलिस को भावनपुर निवासी युवती से दुष्कर्म, जिसका मुकदमा थाना मेडिकल में 16 मई को दर्ज हुआ था।

उसके बाद इसके खिलाफ एक अन्य मुकदमा मेडिकल थाना में ही रंगदारी का दर्ज हुआ था। यह मुकदमा वीरेन्द्र शर्मा ने दर्ज कराया था। 21 सितंबर को नौचंदी थाना क्षेत्र में मकान पर कब्जे के लिए फायरिंग की वारदात में पुलिस ने अमित मरिंडा, टिल्लू पंड़ित, मोनू हाइडिल, विश्वास त्यागी, विशाल चौधरी, प्रशांत त्यागी, गौरव तेवतिया, गगन गुप्ता उर्फ बबल समेत दस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखा गया था। हालांकि इस मामले में नौचंदी पुलिस ने अब मुकुल सैनी समेत तीन को जेल भेज दिया है।

इसके अलावा अमित मरिंडा ने खिलाफ इसी साल सात मई को थाना मेडिकल क्षेत्रांतर्गत होटल तेजस पर लोहिया नगर पुलिस ने दबिश दी थी। दबिश् के दौरान यहां से हथियार तस्कर बताए गए पांच लोग उठाए गए थे। उनके कब्जे अनेक हथियार भी बरामद हुए थे। बताया जाता है कि यह होटल भी अमित मरिंडा ही संचालित करता है और जो लोग लोहिया नगर पुलिस ने उठाए थे वो मरिंडा के गिरोह के लिए काम करते थे।

उस मामले में मोनू हाइडिल जिस पर 25 हजार का इनाम है उसको भी लोहिया नगर पुलिस उठा कर ले गयी थी। यहां उल्लेखनीय है कि अमित मरिंडा, मोनू हाईडिल और टिल्लू पंड़ित ये तीनों ही 25-25 हजार के इनामी हैं। फिलहाल तीनों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है, यह बात अलग है कि अभी तक तीनों ही पुलिस के पसीने छूडा रहे हैं।

जिपं अध्यक्ष के पिता व समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज

मेरठ/मोदीनगर: दो दिन पूर्व निवाड़ी रोड पर पैतृक सम्पत्ति को लेकर हुये विवाद में आखिरकार पुलिस ने जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी के पिता महकार सिंह सहित 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। टीम शक्ति निवारण ट्रस्ट की ओर से इस मामले को लेकर थाने का घेराव व थाने पर धरना-प्रदर्शन किया गया था। गत चार अक्टूबर को शिवपुरी गली नंबर-तीन निवासी हरेंद्र सिंह के मकान पर उनके बडेÞ भाई महकार सिंह व उनके समर्थकों ने तोड़फोड़ कर मारपीट कर दी थी।

महकार सिंह के जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी के पिता है। इस मामले में पिटाई से घायल हुई उनकी देवरानी मंजू व उसके बेटे मोहित चौधरी को काफी चोटे आई थी, पुलिस ने घायलों का मेडिकल करा दिया था, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की। जिसे लेकर पूर्व जिपं सदस्या डा. दीपा त्यागी के नेतृत्व में पहुंचे लोगो ने थाने पर जमकर हंगामा व धरना-प्रदर्शन किया था। एसीपी ज्ञानप्रकाश राय के दिये गये आश्वासन पर घायल महिला मंजू की तहरीर पर पुलिस ने अब यह मामला दर्ज कर लिया है और घटना की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Kiara Advani: कियारा की टीम ने जारी किया हेल्थ अपडेट, इस वजह से बिगड़ी थी तबियत

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Lohri 2025: अगर शादी के बाद आपकी भी है पहली लोहड़ी, तो इन बातों का रखें खास ध्यान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img