नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। नौकरी तलाश वालों के लिए खुशखबरी सामने आई है। बताया जा रहा है कि,जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) ने विभिन्न स्पेशलिटीज/सुपर-स्पेशलिटीज में प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन जल्द ही शुरू होने वाले हैं।
बता दें कि इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jipmer.edu.in पर 29 अक्तूबर से 21 नवंबर शाम 4.30 बजे तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि पूर्व अधिसूचना के अनुसार पहले आवेदन 25 अक्तूबर से शुरू होने थे लेकिन तकनीकी दिक्कतों के कारण आवेदन प्रारंभ की तिथि 29 अक्तूबर कर दी गई थी।
बता दें कि कुल 80 रिक्तियां की अधिसूचना जारी की गई है। इसमें 26 रिक्तियां प्रोफेसर पदों (JIPMER, पुदुचेरी) के लिए, 35 सहायक प्रोफेसर (JIPMER, पुदुचेरी) के लिए, 2 प्रोफेसर (JIPMER, कराईकल) के लिए और 17 सहायक प्रोफेसर (JIPMER, कराईकल) के लिए हैं।
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा।
वर्ग आवेदन शुल्क
यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस 1500 रुपये + शुल्क लागू
एससी/एसटी 1200 रुपये + शुल्क लागू
पीडब्ल्यूबीडी (बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्ति) आवेदन शुल्क से छूट