जनवाणी ब्यूरो |
ऋषिकेश: उत्तरकाशी से ऋषिकेश आ रहे एक ट्रक के अचानक ब्रेक फेल हो गए। इसके बाद ट्रक नरेंद्र नगर के पास गहरी खाई में गिर गया। घायल परिचालक को राजकीय चिकित्सालय नरेंद्र नगर ले जाया गया। जहां उसे चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ट्रक में सवार चालक, एक महीला और दो बच्चे ट्रक से कूद गए। जिन्हें हल्की चोट आई।
एसडीआरएफ मुख्यालय जौलीग्रांट के अनुसार सोमवार की तड़के सुबह 3:00 बजे एक ट्रक उत्तरकाशी से ऋषिकेश की और आ रहा था। चौकी प्लास्डा बायपास रोड थाना नरेंद्र नगर के पास ट्रक के ब्रेक फेल हो गए। इसके बाद वह गहरी खाई में गिर गया।
सूचना पाकर एसडीआरएफ ढालवाला टीम मौके पर पहुंची। ट्रक में सवार सभी लोग जिनमें एक महिला दो बच्चे और चालक शामिल थे ट्रक से कूद गए। महिला और बच्चे नेपाल निवासी हैं, उन्हें हल्की चोट आई। घायल परिचालक को एसडीआरएफ ढालवाला की टीम में खाई से निकाला। उसे नरेंद्र नगर चिकित्सालय लाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।