जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज शनिवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है। सीएम ने कहा कि बीजेपी ने दो दशकों तक झारखंड को नींबू की तरह निचोड़ा, अब यह बंद होना होगा। इस दौरान उन्होंने केंद्र के जीएसटी लागू करने के तरीके पर भी सवाल उठाया और कहा कि इस जरिए झारखंड जैसे गरीब राज्यों की कमर तोड़ दी है।
झारखंड को नींबू की तरह निचोड़ा
आगे सोरेन ने कहा, “भाजपा ने 20 साल तक झारखंड को नींबू की तरह निचोड़ा है, लेकिन यह बंद करना होगा। हम जिस गाय से दूध लेते हैं, उसे भी खाना खिलाते हैं। उन्होंने झारखंड की संपत्ति को कम किया है। यह विरोधाभास है कि झारखंड, जो कि खनिज संसाधनों में सबसे आगे है, वह सबसे गरीब राज्य है।”
केंद्र की जीएसटी बहुत बड़ा रोड़ा
सीएम बोले, “हम कोयले, लोहे, अभ्रक और डोलोमाइट जैसे खनिजों ने परिपूर्ण हैं, लेकिन हमारे राजस्व इकट्ठा करने में केंद्र की जीएसटी बहुत बड़ा रोड़ा है। इसने हमारी वित्तीय जरूरतों के लिए कुछ नहीं किया।” उन्होंने कहा कि अगर हमें केंद्र से कोयले का 1.36 लाख करोड़ रुपये का बकाया नहीं मिलता तो हम जानते हैं कि इसे कैसे प्राप्त किया जा सकता है।
डबल इंजन सरकार चाहती है बीजेपी
सोरेन ने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर विधायकों, सांसदों को खरीदने और सरकारें गिराने में माहिर होने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा भारत के संघीय ढांचे को खत्म करने पर तुली है और हर जगह सिर्फ डबल इंजन सरकार में विश्वास करती है।
ध्रुवीकरण की राजनीति का भी आरोप लगाया
हेमंत सोरेन ने झारखंड विधानसभा चुनाव के बीच भाजपा पर ध्रुवीकरण की राजनीति का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पार्टी के पास हिंदू-मुस्लिम ध्रुवीकरण, सांप्रदायिक नफरत, विभाजनकारी राजनीति के अलावा कोई एजेंडा नहीं है। हालांकि, उन्होंने कहा कि भाजपा की बांटने वाली राजनीति से राज्य की प्रगति को पटरी से नहीं उतरने देंगे
भाजपा को यह बर्दाश्त नहीं हुआ
झारखंड के मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में विधानसभा चुनाव समय से पहले इसलिए कराया जा रहा है, क्योंकि भाजपा को यह बर्दाश्त नहीं हुआ कि एक आदिवासी पांच साल का कार्यकाल पूरा करे।