जनवाणी संवाददाता |
बागपत: गाजियाबाद में वकीलों पर जिला न्यायालय परिसर में पुलिस के द्वारा किए गए लाठी चार्ज के विरोध में अधिवक्ताओं का हाईवे जाम जिला बार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष के द्वारा जूता तानते ही मिनटों में समाप्त हो गया।
मंगलवार को गाजियाबाद की घटना के विरोध में हाईवे जाम का ऐलान किया गया था। दोपहर करीब 12 बजे जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ता कलेक्ट्रेट के सामने दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर जाम लगाने पहुंचें। अधिवक्ताओं के पहुंचने से पहले ही पुलिस ने वाहनों का आवागमन वनवे कर दिया गया था। महज एक मिनट की नारेबाजी के बाद कोतवाली प्रभारी अधिवक्ताओं के बीच पहुंच गए। जिस पर बार अध्यक्ष ने उनको ज्ञापन सौंप दिया। इसी बीच अधिवक्ता अजीत ने अध्यक्ष पर पुलिस प्रशासन का सहयोग करने का आरोप लगा दिया। जिस पर हंगामा खड़ा हो गया। इस पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने अपना जूता निकाला और आरोप लगाने वाले अधिवक्ता का मारने को दौड़ पड़े, लेकिन बार महासचिव कल्याण सिंह और अन्य अधिवक्ताओं ने उनसे जूता छीनते हुए शांत किया। दूसरी ओर, अधिवक्ता अजीत को कोतवाली प्रभारी और अन्य अधिवक्ता अलग ले गए। इसके साथ ही महज छह मिनट की गहमागहमी के बाद अधिवक्तागण वापस लौट गए। साथ ही, पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली।