Saturday, December 14, 2024
- Advertisement -

बाइक कंपनी की डीलरशिप के नाम पर ठगी के मामले में एक गिरफ्तार

  • पकड़े गए आरोपी के खाते में पहुंची थी ठगी की रकम किराए पर दिया गया था बैंक अकाउंट

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया, जो साइबर ठग गैंग के साथ मिलकर काम करता था। बाइक कंपनी की डीलरशिप देने के नाम पर 22.5 लाख रुपये की ठगी की गई थी। जिनमें से 10 लाख रुपये पकड़े गए आरोपी के खाते में पहुंचे थे। यह बैंक खाता आरोपी ने साइबर ठगों को किराए पर दे रखा था। पुलिस ने उसे बागपत से गिरफ्तार किया।

साइबर क्राइम थाने में गंगानगर निवासी जितेंद्र कुमार ने 30 सितंबर को शिकायत करते हुए बताया कि उसके पास एक कॉल आई। जिसमें कॉलर ने खुद को बाइक कंपनी से बताते हुए रॉयल इनफील्ड कंपनी की डीलरशिप दिलाने का लालच दिया। इसके लिए पहले तो पीड़ित से आवेदन कराया गया, इसके बाद नौ अगस्त से 26 सितंबर तक अलग-अलग खातों में 22 लाख 50 हजार रुपये आॅनलाइन माध्यम से ट्रांसफर करा लिए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की। जिसमें ठगी के कुछ रुपये हरियाणा के सोनीपत स्थित बैंक खाते में जाने की जानकारी प्राप्त हुई।

जिसके बाद बैंक खाते की डिटेल्स निकलवाने पर पुलिस आरोपी तक पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि रमन फोगाट निवासी ग्राम रिढाल फौगाट थाना सदर रोहतक हरियाणा नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जिसने पूछताछ करने पर बताया कि उसे पैसों की जरूरत थी। इस दौरान उसने गौतम महतो निवासी बेगूसराय बिहार के रहने वाले व्यक्ति से संपर्क किया। जिसके कहने पर उसने इंडियन बैंक सोनीपत में एक खाता खुलवाया

और गौतम के बताए युवक को खाता संख्या दे दिया। जिसमें 26 सितंबर को ठगी के 22.5 लाख रुपये में से एक बार तीन, दो और फिर पांच लाख रुपये आए। कुल मिलाकर 10 लाख रुपये ट्रांसफर हुए। पुलिस ने बताया कि इन पैसों को बिहार के पटना से एटीएम के माध्यम से निकाला गया। जिसकी सीसीटीवी फुटेज निकलवाने के लिए बैंक से संपर्क किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ।

बदमाशों ने इंजीनियर का बंद मकान खंगाला

कंकरखेड़ा: श्रद्धापुरी डी ब्लॉक कॉलोनी में चोरों ने बंद मकान को निशाना बनाते हुए मकान के ताले तोड़कर मकान के अंदर रखा लाखों रुपये का सामान चोरी कर ले गये। पीड़ित परिवार जब शुक्रवार को घर पर पहुंचा तो उसे इस बात की जानकारी हुई। जहां उन्होंने थाने पर चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। कंकरखेड़ा श्रद्धापुरी डी ब्लॉक में मकान नंबर-16 में संजय मलिक पुत्र स्व. तेजपाल सिंह मलिक का परिवार रहता है।

संजय मलिक प्राइवेट इंजीनियर है। शुक्रवार दोपहर संजय मलिक कंकरखेड़ा थाने पर पहुंचे और उन्होंने थाना पुलिस से मिलकर बताया कि उनके बच्चे दिल्ली में रहते हैं और वह करवाचौथ के दिन बच्चों से मिलने के लिए दिल्ली गए हुए थे। उनके कंकरखेड़ा श्रद्धापुरी फेज-2 वाले मकान पर ताला लगा हुआ था। जब वह दिल्ली से बुधवार को कंकरखेड़ा वाले मकान पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनके में मकान के गेट का ताला टूटा पड़ा है और सभी कमरों के अंदर रखी अलमारी और बॉक्स के भी ताले टूटे पड़े हैं और काफी सामान गायब है

तो उसके बाद उन्होंने जब सभी कमरों के अंदर रखा चोरी हुआ सामान चेक किया तो उन्हें जानकारी मिली चोर उनके मकान से काफी भारी मात्रा में पीतल के बर्तन, सिलेंडर, कपड़े व अन्य कीमती सामान चोरी करके ले गए। जिनकी कीमत करीब पांच लाख रुपये की है। संजय मलिक ने चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस कॉलोनी में लगे आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर रही है। उधर, पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों की तलाश कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मुश्ताक अपहरण कांड में पूर्व पार्षद गिरफ्तार

एसटीएफ और बिजनौर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई,...

नाबालिग छात्रा से मारपीट का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल

अस्पताल ले जाते समय सिपाही की पिस्टल छीनकर...

एमबीबीएस की छात्रा ने जहर खाकर की आत्महत्या

डाक्टर दंपति की बेटी का सुबह बेडरूम में...
spot_imgspot_img