Tuesday, December 3, 2024
- Advertisement -

गरीब और लक्षित लाभार्थियों को दिलाया जाए योजनाओं का लाभ: मौर्य

  • मेरठ पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कहा कि विश्वास के साथ विकास करना सरकार की प्राथमिकता

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब एवं लक्षित लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। जनप्रतिनिधियों के साथ समय-समय पर बैठक एवं समन्वय बनाते हुए कार्यों को प्राथमिकता दी जाए। विश्वास के साथ विकास करना सरकार की प्राथमिकता है।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हमारी सरकार प्रत्येक वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। जनपद में सीएसआर फंड से समूह की महिलाओं की ओर से फूलो की खेती कराए जाने के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समूह दीदी को लखपति दीदी बनाया गया है। इस प्रकार की योजनाओं से महिला समूहो को सशक्त करने के लिए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जाए। पीएम आवास शहरी योजना की समीक्षा की जाए और लाभार्थियों को लाभ दिलाया जाए। यदि किसी भी स्तर पर गड़बड़ी संज्ञान में आती, तो जांच कर एंटी करप्शन टीम के माध्यम से कार्रवाई की जाए।

शहरी एवं नगरीय क्षेत्र में अमृत सरोवर को पूर्व स्वरूप में लाया जाए। जहां भी अतिक्रमण है उस पर कार्रवाई करें। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने हर घर जल योजना अंतर्गत पाइप लाइन बिछाए जाने के कार्य के बाद सडक मरम्मत ठीक से ना करने को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि इस तरह की शिकायतें मिलती रहती है। इसको गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करें। ऐसा कोई प्लान बनाकर कार्य करें, जिससे किसी भी तरह की दिक्कत ना हो सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से देशव्यापी स्वच्छता अभियान लगातार चल रहा है।

जनपद स्तर पर भी स्वच्छता कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित होते है।  समूह दीदी एवं अन्य लोगों की सहभागिता सुनिश्चित कराने के लिए प्लानिंग की जाए। इस दौरान महापौर हरिकांत अहलूवालिया, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, एसएसपी डा. विपिन ताडा, सीडीओ नूपुर गोयल, उपाध्यक्ष एमडीए अभिषेक पांडेय, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, पीडीडीआरडीए सुनील सिंह, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, जिला विकास अधिकारी अम्बरीश कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

गुंडे, माफियाओं और अपराधियों की पार्टी है सपा: मौर्य

मेरठ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी ना तो घर की रही और और ना ही घाट की। यह ना तो हिंदू की है और ना मुसलमान की पार्टी है। समाजवादी गुंडे, माफियाओं और अपराधियों की पार्टी है। पत्रकारों से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा ने जिस प्रकार से हरियाणा में दूसरी बार सरकार बनाई, यूपी का उप चुनाव जीता और महाराष्ट्र में भी ऐतिहासिक जीत हासिल की, उसी प्रकार से 2027 में तीसरी बार सूबे में प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि 2027 में समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बनेगी। उन्होंने कहा कि फर्जी पीडीए चलाकार जो सपा ने लोगों को गुमराह करके लोकसभा में कुछ अतिरिक्त सीटे जीत ली थी, अब इनकी पोल खुल चुकी है।

संभल हिंसा के सवाल पर उन्होंने कहा कि सख्ती के साथ दंगे को रोका गया है। भाजपा ने अपनी कार्यकाल में सूबे को दंगा मुक्त बनाया है। अब हार की हताशा जताने के लिए अखिलेश यादव अलग-अलग प्रलाभ कर रहे हंै। चुनाव में जीत जाए तो ईवीएम सही और हार जाए तो ये लोग ईवीएम खराब बताने लगते है। जहां भाजपा जीती है, वहां चुनाव रद्द कराने की बात कर रहे है। सीसामऊ विधानसभा सपा ने ही जीती है, वहां के लिए यह कुछ नहीं बोल रहे है। उन्होंने कहा कि सपा की सबसे बड़ी तकलीफ यह है कि मुस्लिमों ने भाजपा का कमल क्यों खिला दिया। उन्हें सबसे बड़ी पीड़ा यही है, लेकिन अब यह पीड़ा उन्हें और ज्यादा झेलनी पड़ेगी।

100 में से 60 प्रतिशत वोट भाजपा का है। 40 प्रतिशत वोट में बंटवारा है, उसमें भी कुछ प्रतिशत वोट भाजपा का ही है। 2027 में भाजपा तीसरी बार सरकार बना रही है। उप चुनाव में भाजपा की जो विजयी हुई और सपा की साइकिल पंक्चर हुई, उसके बाद सपाई बहुत बौखला गए। मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा पर बड़ी संख्या में मुस्लिमों ने भी भाजपा प्रत्याशी रामबीर सिंह को वोट दिया। संभल में न्यायालय के आदेश से जो सर्वे की कार्रवाई हो रही थी, उसकी आड़ में सपा के सांसद और विधायक के समर्थकों ने विवाद खड़ा किया। उस बवाल में कई लोग मारे गए।

सपा पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देने की भी बात कहती है। उन्होंने कहा कि हम अखिलेश यादव से कहना चाहते हैं कि पांच लाख ही क्यों? आप पांच-पांच करोड़ रुपये दीजिए। किसानों के दिल्ली कूच के सवाल पर मौर्य ने कहा कि किसानों की समस्याओं को सुना जाएगा। भाजपा किसानों का सम्मान करती है। इस दौरान उनके साथ कैंट विधायक अमित अग्रवाल, नगर निगम के महापौर हरिकांत अहलूवालिया, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, भाजपा महानगर अध्यक्ष ऋतुराज जैन, जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा आदि मौजूद रहे।

सपा बन जाएगी समाप्तवादी पार्टी

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता युवाओं, किसानों को सम्मान, महिला सशक्तिकरण करना है। पहले भाजपा ने यूपी का चुनाव जीता, हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाई। महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन जीता। इसी तरह से 2027 में उत्तर प्रदेश में भी प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी और समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बनेगी।

भाजपा नेता के घर पहुंचे डिप्टी सीएम, ढोल नगाड़ों से स्वागत

शहर के दौरे पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सर्किट हाउस से बैठक करने के बाद सीधे भाजपा नेता समय सिंह सैनी और पूर्व विधायक हरपाल सैनी के आवास पर पहुंचे। यहां उनका ढोल नगाड़ों से गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। सैनी समाज और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनपर पुष्प वर्षा की और फूल मालाएं पहनाई। सर्किट हाउस में सोमवार को पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शास्त्री नगर स्थित भाजपा नेता समय सिंह सैनी और पूर्व विधायक हरपाल सैनी के आवास पर पहुंचे। यहां उनका सबसे पहले हरपाल सैनी ने बुके देकर उनका स्वागत किया।

इसके बाद समय सिंह सैनी ने फूल माला पहनाकर उनका अभिवादन किया। सैनी समाज और पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद भाजपा नेता समय सिंह सैनी के परिवार की महिलाओं ने भी उन्हें बुके देकर उनसे मुलाकात की। इस दौरान कई लोगों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए उन्हें ज्ञापन भी दिया। तभी व्यापार बचाओ संघर्ष समिति ने भी उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद और विकास प्राधिकरण की ओर से आवंटित प्लॉट व भवनों में भूमि परिवर्तन की समस्या को लेकर ज्ञापन दिया। अन्य ज्ञापन को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि आप सभी अपनी समस्याएं विधायक अमित अग्रवाल को बताएं, वह मेरे कार्यालय तक पहुंच जाएंगी।

सभी की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। इसके बाद डिप्टी सीएम ने कार्यकर्ताओं को 2027 के चुनाव के लिए अभी से मेहनत करने का आह्वान किया। इसके बाद केशव प्रसाद मौर्य वहां से रवाना हो गए। इस दौरान उनके साथ कैंट विधायक अमित अग्रवाल, नगर निगम के महापौर हरिकांत अहलूवालिया, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज रहे। इस मौके पर डा. बृजेश त्यागी, जितेंद्र अट्टू, नवीन अरोड़ा, उत्तम सैनी, संजीव पुंडीर, अमर शर्मा, चौधरी यशवीर सिंह, पूर्व पार्षद वीर सिंह सैनी, सुमित सैनी, जेपी सैनी, हेमेंद्र सैनी, भरत सैनी, अंकित सैनी आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

गेमिंग सेवाओं में भी हैं नौकरियां

यदि आपके अंदर ग्राहकों को आकर्षित करने का कौशल...

मैनीक्योरिस्ट और पेडिक्यूरिस्ट बन कमाएं लाखों रुपये

भारत में मैनीक्योरिस्ट और पेडिक्यूरिस्टके करियर की बहुत संभावनाएं...

मूर्ख शिवाजी!

एक बार शिवाजी युद्ध के दौरान बुरी तरह से...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here