- युवती की मौत से परिजनों में मचा कोहराम
जनवाणी संवाददाता |
फलावदा: थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती का शव कमरे में फांसी पर लटका पाया गया है। मंगलवार दोपहर महलका निवासी सुरेश की बेटी उमा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के अंदर फांसी पर लटका हुआ मिला। बताते है कि मंगलवार को उमा की मां कला दौराला गई थी। उमा घर में अकेली थी। दोपहर करीब 12 बजे जब उसका पिता घर पहुंचा तो वह बेटी का शव फांसी पर लटका देखकर कांप गया। कमरे में लटके शव से कुछ दूर कुर्सी रखी हुई थी। उसका बेटा आशू खतौली से गांव पहुंच गया। घटना की खबर लगने पर ग्रामीण एकत्र हो गए।
सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। घटना के कारणों का कोई पता नहीं लग पाया है। गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। मौके पर पहुंचे मृतका के भाई आशू ने बताया कि उसने अपनी बहन उमा के साथ पुलिस में भर्ती होने का प्रयास किया था, लेकिन भाई-बहन को भर्ती में कामयाबी नहीं मिल पाई। मृतका के भाई का कहना है कि उसकी बहन आत्महत्या नहीं कर सकती। उसकी हत्या की आशंका है। फिलहाल उसने ज्यादा कुछ बोलने से इंकार किया है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
वीडियो बनाकर फांसी पर लटक गई उमा
महलका में फांसी पर लटकी मिली युवती का एक वीडियो सामने आया है। उसने खुद को अपनी मौत का जिम्मेदार कहते हुए क्षमा याचना की है। वीडियो में उसने कहा है कि उसने जिसका भी दिल दुखाया है, वह उसे माफ कर दे। थाना प्रभारी दिनेश पाल ने बताया कि मृतका ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने से पहले अपना वीडियो बनाया। वीडियो में उसने कहा है कि वह धरती पर नहीं रहना चाहती। अपनी मौत के लिए वह स्वयं जिम्मेदार है। किसी को परेशान न किया जाए। वीडियो देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि युवती किसी बात से आहत थी। जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है।
गृह क्लेश में महिला फांसी के फंदे पर झूली
मेरठ: लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के रिहान गार्डन में गृह क्लेश के चलते फांसी के फंदे से लटक कर महिला ने आत्महत्या कर ली। पति आनन-फानन में निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोगों ने पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया। रिहान गार्डन निवासी अजहरुद्दीन उर्फ सलमान आॅडी का परिवार रहता है। अजहरुद्दीन ने महिला से कुछ साल पहले लव मैरिज किया था। बताया गया है कि अजहरुद्दीन ने दूसरी महिला से छह साल पहले शादी कर ली थी। उसी गृह क्लेश के चलती मंगलवार शाम महिला अजरा ने फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। अजरा के परिजनों और पुलिस को इसकी जानकारी नहीं दी गई।
संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत
दौराला: पबरसा गांव निवासी विवाहिता पूजा की सोमवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मंगलवार को थाने पहुंचे मायके व ससुराल पक्ष के लोगों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार किया, लेकिन पुलिस ने शव मोर्चरी पहुंच जाने के कारण इंकार कर दिया। खतौली के यहियापुर निवासी पूजा की तीन साल पहले दौराला थाना क्षेत्र के पबरसा गांव निवासी अरुण से शादी हुई थी। सोमवार देर रात पूजा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
महिला की मौत के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली, लेकिन परिवार के लोगों ने पुलिस को कुछ नहीं बताया। पुलिस के शव पोस्टमार्टम पर भेज देने के बाद परिजन पोस्टमार्टम न कराने की बात कहने लगे और थाने पहुंचे। परंतु, पुलिस ने उनकी मांग को खारिज कर दिया। वहीं, गांव में चर्चा है कि महिला ने गृह क्लेश के चलते जहरीला पदार्थ खाकर जान दी। थाना प्रभारी उत्तम सिंह राठौर का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा
महिला को कार चालक ने कुचला, हालत गंभीर
दौराला: सीएचसी दौराला से दवाई लेकर वलीदपुर गांव लौटने के लिए डिवाइडर पर खड़े होकर सवारी का इंतजार कर रही वृद्धा मामो 50 वर्ष को कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वृद्धा गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर एकत्रित हुए लोगों ने कार सवारों को पकड़ लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। मामो पत्नी छोटे मंगलवार को सीएचसी दौराला में दवाई लेने आई थी। दवाई लेकर वह सीएचसी के बाहर डिवाइडर पर खड़े होकर सवारी का इंतजार कर रही थी। इस दौरान मुजफ्फरनगर की ओर से आई कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और खंभा तोड़ते हुए वृद्धा को टक्कर मार दी।
हादसे में मामो गंभीर रूप से घायल हो गई। सीएचसी दौराला में खड़ी एंबुलेंस ने महिला को मोदीपुरम स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार सवारों को हिरासत में ले लिया। कार में दरियागंज दिल्ली निवासी मौ. आरिफ, आरिफ की पत्नी सलमा, जीजा अमजद, अमजद की पत्नी रहमत, बच्ची आयशा, मुस्तफा व मोईन थे। बताया गया है कि कार को 14 वर्षीय मोईन चला रहा था, जिस कारण कार अनियंत्रित हुई और डिवाइडर पर चढ़ गई। पुलिस ने अमजद व आरिफ को थाने पर रोक लिया और कार को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने महिलाओं व बच्चों को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया।