Sunday, December 22, 2024
- Advertisement -

एनर्जी और चार्म वाली श्रीलीला

CineVadi 1

सुकुमार द्वारा निर्देशित ‘पुष्पा: द राइज’ (2021) के सीक्वल ‘पुष्पा 2: द रूल’ (2024) के ‘किसिक…’ आइटम सॉन्ग में साउथ में अपने नाम का डंका बजाने वाली एक्ट्रेस श्रीलीला ने अपने डांस मूव्स से धमाल मचा दिया। अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ (2024) के इस डांस नंबर में श्रीलीला और अल्लू अर्जुन की केमिस्ट्री ने गजब का फायर पैदा किया है। साउथ के जाने माने कोरियाग्राफर देवी श्री प्रसाद व्दारा कंपोज, ‘किसिक…’ सॉंग को आॅडियंस का इतना जबर्दस्त रिस्पांस मिला कि यह एक चार्टबस्टर बन चुका है। फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ (2024) की रिलीज के पहले जब ‘किसिक….’ सांग रिलीज किया गया, दर्शकों फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वे देखना चाहते थे कि यह सांग फिल्म की कहानी में कैसे फिट बैठता है। फिल्म रिलीज के बाद आॅडियंस को समझ में आ गया कि यह डांस नंबर फिल्म के लिए कोई टिपिकल आइटम सॉन्ग नहीं था बल्कि इसके पीछे एक स्ट्रॉन्ग नेरेटिव कारण भी दिखाया गया है।

हालांकि इस डांस नंबर के लिए श्रीलीला को ‘पुष्पा: द राइज’ (2021) में सामंथा के डांस ‘ऊ अंटावा’ के लिए मिली फीस से कम फीस मिली। मीडिया खबरों के अनुसार श्रीलीला को इस गाने के लिए 2 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है जबकि ‘पुष्पा: द राइज’ (2021) में सामंथा के आइटम सॉन्ग ‘ऊ अंटावा’ के लिए कथित तौर पर 5 करोड़ रुपये मिले थे। ‘पुष्पा 2: द रूल’ (2024) साल 2024 की मच अवेटेड फिल्मों में से एक थी जिसने अपनी रिलीज के साथ ही इतिहास रच दिया। फिल्म के ‘किसिक…’ डांस नंबर को सामंथा पर ही पिक्चराइज किए जाने का प्लान किया गया था लेकिन जिस तरह से उन्होंने काफी अधिक फीस की डिमांड कर डाली, उसके चलते फिल्म से श्रीलीला ने सामंथा को रिप्लेस कर दिया। ‘पुष्पा 2: द रूल’ (2024) से सामंथा को ड्रॉप किए जाने के बाद इस मशहूर गाने पर साउथ और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की कई बेहतरीन एक्ट्रेस परफॉर्म करना चाहती थीं लेकिन मेकर्स ने श्रीलीला को चुना। मेकर्स द्वाराश्रीलीला का यह चुनाव एकदम सही साबित हुआ क्योंकि उन्होंने अपनी एनर्जी और चार्म से सभी को इंप्रेस करते हुए, सभी की उम्मीदों से बढ़कर परफॉर्म किया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीलाला ने सेट पर ही गाने के स्टेप्स सीखे और उसी अनुसार वह परफोर्म करती गर्इं और इस तरह बड़ी ही आसानी के साथ यह डांस नंबर शूट कर लिया गया। उनके किलर मूव्स ने वाकई सभी को दीवाना कर दिया। टाइट डेडलाइन्स के बावजूद बेस्ट परफॉर्मेंस देने की उनकी लगन ने फिल्म की यूनिट से जुड़े हर शख्स को खूब इंप्रेस किया। इसके पहले श्रीलीला ने फिल्म ‘गुंटूर करम’ (2024) में महेश बाबू के साथ फिल्म के गाने ‘कुर्ची मदाथापेटी’ अपने डांस नंबर से फैंस का ध्यान खींचा था। उनकी एनर्जी और स्क्रीन परफॉर्मेंस वाकई काबिले तारीफ थी। श्रीलीला की परफॉर्मेंस ने फैंस को दीवाना कर दिया है. इस तरह से वो इंडस्ट्री में सबसे पॉपुलर स्टार्स में से एक के रूप में शुमार हो चुकी हैं। डेट्रायट, मिशिगन, यूएस के एक तेलुगु परिवार से ताल्लुक रखने वाली भारतीय मूल की एक्ट्रेस, श्रीलीला मुख्य रूप से तेलुगु और कन्नड़ सिनेमा में काम करती हैं।

श्रीलीला की मां पेशे से डॉक्टर और पिता बिजनेसमैन हैं। श्रीलीला जब मां की कोख में थीं उनके माता-पिता अलग हो गए। श्रीलीला ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट तेलुगु फिल्म ‘चित्रांगदा’ (2017) से अपने फिल्म करियर की शुरूआत की।कन्नड़ फिल्म ‘किस’ (2019) बतौर मेन लीड श्रीलीला की पहली फिल्म थी जो सुपरहिट साबित हुई । उसके बाद श्रीलाला ‘भाराते’ (2019) ‘बाय टू लव’ (2022) ‘जेम्स’ (2022) जैसी कन्नड़ फिल्मों के अलावा तेलुगु में ‘पेली सेंडा डी’ (2021) ‘धमाका’ (2022) ‘स्कंद’ (2023) ‘भगवंत केसरी’ (2023) ‘आदिकेशव’ (2023) ‘एक्स्ट्रा आॅर्डिनरी मैन’ (2023) और ‘गुंटूर करम’ (2024) जैसी फिल्में कर चुकी हैं। इस वक्त श्रीलीला तेलुगु फिल्म ‘रॉबिनहुड’ ‘उस्ताद भगत सिंह’ और ‘आरटी75’ की शूटिंग में बिजी है। कहा जा रहा है कि इन फिल्मों से फारिग होते ही श्रीलीला अपना सारा फोकस हिंदी फिल्मों पर करने का विचार कर रही हैं।

janwani address 5

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मां गंगा हमें बहुत कुछ देती है, इसका ध्यान रखे: गोविल

मेरठ महोत्सव में जिला गंगा समिति की ओर...

पीसीएस परीक्षा आज, 47 केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

परीक्षा के लिए 20693 अभ्यर्थी पंजीकृत, सीसीटीवी कैमरों...

रडार पर जमीन के सौदे और विदेशी किताबों की छपाई

साकेत स्थित आवास और हाइवे स्थित आफिस पर...

सुभारती में फिर छात्र ने फांसी लगाकर दी जान

गर्ल फ्रेंड से झगड़ा होने पर फांसी पर...

गॉडविन पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मना विंटर कार्निवल

गणेश वंदना से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ, निदेशक...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here