- सफाई कर्मचारियों ने पुलिस से की शिकायत
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के किदवई नगर ऊंचा पीर पर सफाई कर्मचारी के साथ कूड़ा उठाने को लेकर मारपीट करते हुए उसको जाति सूचक बोल दिए सफाई कर्मचारियों ने हंगामा कर दिया, हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस में हंगामा कर रहे लोगों को समझा बूझकर शांत कराया कर्मचारियों ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ की शिकायत पुलिस ने जान शुरू कर दी।
नगर निगम के अनिल कुमार व शिव कुमार वार्ड नंबर 79 के सफाई कर्मचारी है। मंगलवार को सुबह के समय की किदवई नगर ऊंचा पीर पर कूड़ा उठाने गया था इसी दौरान वही का रहने वाले विशेष समुदाय के युवक ने कूड़ा उठाने को लेकर उसके साथ मारपीट करते हुए उसकी जाति सूचक शब्द बोल दिए अनिल व शिव कुमार ने फोन कर सफाई कर्मचारियों को बुला लिया सफाई कर्मचारियों ने जमकर हंगामा कर दिया पार्षद मुर्दाबाद के नारे लगाए हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस में सभी कर्मचारियों को समझा बूझकर शांत कर दिया सफाई कर्मचारियों ने हमलावरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। लिसाड़ी गेट प्रभारी सुभाष गौतम का कहना है कि केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।