Saturday, January 4, 2025
- Advertisement -

Game Changer: राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ रिलीज होने में अब कुछ ही दिन बाकी, ट्रेलर को लेकर आई बड़ी जानकारी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है।राम चरण साउथ फिल्मों के पॉपुलर अभिनेता है। इन दिनों वह अपनी ​फिल्म ‘गेम चेंजर’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस फिल्म को रिलीज होने में अब कुछ ही दिन बाकी है। बता दें कि यह फिल्म 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। दर्शक फिल्म का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म कई भाषाओं में पैन इंडिया स्तर पर रिलीज की जाएगी। हालांकि, इसका ट्रेलर अभी तक रिलीज नहीं किया गया है। फैंस सोशल मीडिया पर लगातार इस फिल्म के ट्रेलर को जारी करने के लिए निर्माताओं से अपील कर रहे हैं।

इस दिन हो सकता है ट्रेलर रिलीज

बता दें कि, फिल्म के ट्रेलर को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का आधिकारिक ट्रेलर 4 जनवरी 2025 को एक विशेष इवेंट के दौरान लॉन्च हो सकता है। हालांकि, इस खबर की अभी तक आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है।

ये सितारे होंगे शामिल

‘गेम चेंजर’ में राम चरण के अलावा कियारा आडवाणी और अंजलि मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी। इसके अलावा एस.जे. सूर्या, समुथिरकानी, श्रीकांत और नवीन चंद्रा भी फिल्म में महत्वपूर्ण सहायक भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का निर्माण दिल राजू ने किया है। वहीं, इसे थमन एस ने अपने संगीत से सजाया है।

फिल्म की कहानी दर्शकों पर करेगी गहरा असर

फिल्म के बारे में कहा जा रहा है कि यह राम चरण के स्टारडम को और ऊपर लेकर जा सकती है। उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म की कहानी दर्शकों पर गहरा असर करेगी। इस फिल्म का निर्देशन शंकर ने किया है।

‘इंडियन 2’ बना चुके हैं शंकर

इससे पहले शंकर ने पिछले साल ‘इंडियन 2’ बनाई थी। हालांकि, कमल हासन अभिनीत यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी थी। टिकट खिड़की पर फिल्म ने बेहद कम कमाई की, जिसकी वजह से इसे फ्लॉप घोषित किया गया था।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

NEET PG काउंसलिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया की तिथि बढ़ी आगे, पढ़ें पूरी खबर

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here