Wednesday, January 8, 2025
- Advertisement -

Weather Update: मौसम विभाग ने किया भीषण ठंड का अलर्ट जारी, इन राज्यों में पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली सर्दी

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: ठंड को प्रकोप बढ़ता जा रहा है। वहीं, देश के अलग अलग राज्यों में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी थमने का नाम नहीं ले रही। जहां राजधानी में दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल चुका है। आज शनिवार सुबह से ही पूरे एनसीआर में घना कोहरा छाया हुआ है। कई जगहों पर दृश्यता जीरो तक पहुंच गई है। ऐसे में लोगों को सड़क पर गाड़ियों की फॉग लाइट जलानी पड़ रही है।

रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों की चाथ थमी

वहीं कोहरे की वजह से रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों की चाल थम गई। कानपुर के यात्री बृज किशोर वर्मा का कहना है कि कानपुर से आने वाली ट्रेन छह घंटे देरी से चल रही है। वह दो-तीन घंटे से स्टेशन पर इंतजार कर रहे हैं। उन्हें बताया गया है कि सभी ट्रेनें देरी से चल रही हैं। वहीं हवाईअड्डों पर विमानों की आवाजाही भी प्रभावित हुई। इससे यात्रियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा।

बता दें कि इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से शुक्रवार को संचालित होने वाली 100 से ज्यादा विमान देरी का शिकार हुई। रनवे पर दृश्यता घटने की वजह से लो विजिबिलिटी प्रोसीजर लागू कर विमानों की आवाजाही कराई गई। इससे अन्य विमानों के संचालन में देरी हुई और यात्रियों को एयरपोर्ट के टर्मिनल पर विमानों के इंतजार में परेशान होना पड़ा।

उधर, रेलवे ट्रैक पर चलने वाली उत्तर भारत की 150 से अधिक ट्रेन देरी का शिकार हुई। इसमें दिल्ली पहुंचने वाली 41 से अधिक ट्रेन परिवर्तित समय से रवाना की गई। देरी से चलने वाली ट्रेन में मुख्य रूप से महाबोधी एक्सप्रेस दो घंटे से अधिक, नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ सात घंटे से अधिक, पूरबिया एक्सप्रेस चार घंटे से अधिक, विक्रमशिला तीन घंटे से अधिक देरी से संचालित हुई।

12451 श्रमशक्ती एक्सप्रेस
12450 चंडीगढ़-मडगांव एक्सप्रेस
12002 रानी कमलापति शताब्दी
22439 कटरा वंदे भारत
22436 वाराणसी वंदेभारत
12303 पूर्वा एक्सप्रेस
12015 अजमेर शताब्दी
12004 लखनऊ शताब्दी
12275 प्रयागराज हमसफर
64062 दिल्ली पलवल
12716 सचखंड एक्सप्रेस
22435 वंदे भारत एक्सप्रेस
12001 रानी कमलापति शताब्दी
12452 श्रमशक्ति एक्सप्रेस
11057 दादर एक्सप्रेस
12801 पुरी एक्सप्रेस
12397 महाबोधा एक्सप्रेस
12919 मालवा एक्सप्रेस
20957 इंदौर नई दिल्ली एक्सप्रेस
12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस

उड़ानों का परिचालन प्रभावित हुआ

जानकारी में बताया कि कश्मीर घाटी के कुछ हिस्सों में घने कोहरे के कारण शनिवार को श्रीनगर हवाई अड्डे पर उड़ानों का परिचालन प्रभावित हुआ। उन्होंने बताया कि सुबह श्रीनगर समेत कश्मीर में कोहरे की मोटी चादर छाई रही। कोहरे के कारण खराब दृश्यता के कारण हवाई अड्डे पर परिचालन प्रभावित हुआ और सुबह की सभी उड़ानें काफी देर से उड़ीं।

उन्होंने बताया, ‘श्रीनगर हवाईअड्डे पर खराब दृश्यता के कारण अब तक कोई उड़ान परिचालन नहीं हो पाया है। सभी एयरलाइनों ने दृश्यता में सुधार होने तक अपने सुबह के परिचालन को पुनर्निर्धारित किया है। श्रीनगर हवाई अड्डे पर कोहरे के कारण उड़ानों के परिचालन को प्रभावित करने का यह लगातार दूसरा दिन है। शुक्रवार को सुबह की उड़ानों में देरी हुई जबकि कम दृश्यता के कारण एक उड़ान को डायवर्ट किया गया था।’

ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी है। शिमला में अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कुल्लू और मनाली जैसे पर्यटक स्थलों पर भी बर्फबारी हो रही है। मनाली, कुल्लू और लाहौल-स्पीति जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो रही है।

बर्फबारी के कारण सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है, जिससे आवाजाही पर असर पड़ा। पर्यटक स्थलों पर बर्फबारी का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। राज्य के निचले क्षेत्रों में ठंडी हवाएं चल रही है जिससे सुबह और रात के समय ठंड ज्यादा महसूस की जा रही है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में और बर्फबारी की संभावना जताई है।

जम्मू-कश्मीर में सर्दी अपने चरम पर

जम्मू-कश्मीर में सर्दी अपने चरम पर है। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान -1.5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गुलमर्ग और पहलगाम जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी जारी है, जिससे यातायात बाधित हुआ है। कई प्रमुख सड़कों और हाइवे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।

गुरेज घाटी में पेड़ और घर बर्फ से ढके हुए हैं। राज्य के निचले इलाकों में हल्की बारिश हुई है, जिससे ठंडक और बढ़ गई है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में भारी बर्फबारी की चेतावनी दी है। पर्यटक इस मौसम का आनंद ले रहे हैं, लेकिन स्थानीय निवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

गुलदांडा की सड़कें कुछ दिनों के लिए बंद कर दी

डोडा जिले के भद्रवाह में सीमा सड़क संगठन ने बर्फ हटाने के अभियान के बाद एनएच भद्रवाह-पठानकोट टूरिस्ट्स के लिए खोल दिया। भद्रवाह विकास प्राधिकरण के सीईओ बाल कृष्ण ने बताया कि मौसम की पहली भारी बर्फबारी 31 दिसंबर 2024 के आसपास हुई थी। इसके बाद भद्रवाह के पास गुलदांडा की सड़कें कुछ दिनों के लिए बंद कर दी गईं। रास्ता फिसलन भरा था इसलिए टूरिस्ट वाहनों को आने जाने की इजाजत नहीं थी। लेकिन, आज से सड़कें टूरिस्ट वाहनों के लिए खोल दी गई हैं।

उत्तराखंड में सर्दी का असर तेज

उत्तराखंड में सर्दी का असर तेज हो गया है। देहरादून में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। नैनीताल और मसूरी जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई है। हरिद्वार और ऋषिकेश में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी बेहद कम रही।

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में मध्यम से भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। शीतलहर की स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने बुजुर्गों और बच्चों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी है।

राजस्थान के कई जिलों में शीतलहर का असर

राजस्थान के कई जिलों में शीतलहर का असर बढ़ता जा रहा है। राजस्थान में सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है। जयपुर में न्यूनतम तापमान 9°C और अधिकतम 22°C दर्ज किया गया। बीकानेर में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस जबकि जैसलमेर में यह 10 डिग्री सेल्सियस रहा। चूरू में पारा 6 डिग्री सेल्सियस तक गिरा, जिसे राज्य का सबसे ठंडा स्थान बताया गया।

राज्य के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी प्रभावित हुई। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। खासतौर पर गंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू में कड़ाके की ठंड का अनुमान है। प्रशासन ने लोगों को जरूरी सावधानियां बरतने और बिना जरूरत बाहर न निकलने की सलाह दी है।

यूपी में ठंड का प्रकोप जारी

उत्तर प्रदेश में कोहरा और शीतलहर का प्रकोप जारी है। लखनऊ में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वाराणसी और कानपुर में घने कोहरे ने यातायात बाधित कर दिया है। ठंड के कारण स्कूलों में उपस्थिति भी कम हो रही है। उत्तर प्रदेश में तापमान 14 डिग्री सेल्सियस (57°F) है। आर्द्रता का स्तर 48% है। कई जगहों पर धूप खिली हुई है।

हवा तीन मील प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में चल रही है। विजिबिलिटी छह मील है, और वायुमंडलीय दबाव 30 इंच है। UV इंडेक्स 0 है, जो कि धूप में बाहर रहने के लिए सुरक्षित है। अगले कुछ दिनों के लिए मौसम साफ रहने की उम्मीद है। 5 जनवरी से लेकर 9 जनवरी तक धूप खिले रहने की संभावना है। तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा।

हरियाणा में भी छाया घना कोहरा

हरियाणा में कोहरे का प्रभाव जारी है। चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। करनाल और हिसार में घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को सतर्कता बरतनी पड़ रही है। राज्य के उत्तरी हिस्सों में ठंड का असर ज्यादा महसूस किया जा रहा है।

इस समय राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की ठंड और कोहरे का असर देखने को मिल रहा है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है। अगले कुछ दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश की संभावना भी जताई गई है, जिससे ठंड बढ़ सकती है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

3 घंटे में 50 बार कांप उठी धरती, जमींदोज हो गए 1000 घर Aftershocks ने तिब्बत को किया तबाह

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...

यूपी के शिक्षा निदेशक ने दिए निर्देश, बोले- कड़ाई से पालन हो आदेश का

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...

Meerut Breaking News: पुलिस ने छापा मार कबाड़ी को उठाया,परिजनों ने किया विरोध नहीं खोला घर का गेट

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: शहर में बढ़ती चोरी की मोटरसाइकिल...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here