साल 2024 में कई ऐसी फिल्में रिलीज हुईं जिनका निर्माण काफी कम बजट में हुआ लेकिन उन्होंने बॉक्स आॅफिस पर कमाई के मामले कई बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया। ऐसी फिल्मों में ‘लापता लेडीज’, ‘मंजुमेल बॉयज’, ‘मुंज्या’, ‘किल’ और ‘हनुमैन’ के नाम विशेष रूप से उल्लेखनीय रहे। इन छोटे बजट की फिल्मों की कहानी आॅडियन्स को इतनी पसंद आई कि इन फिल्मों की रिलीज के साथ ही ये बॉक्स आॅफिस पर छा गर्इं। फिल्म बिजनेस के बड़े बड़े जानकार भी इन फिल्मों के इस तरह के प्रदर्शन से हैरान रह गए। शायद किसी ने नहीं सोचा था कि ये फिल्में इस कदर बिजनेस कर पाएंगी। इतना ही नहीं, जब इनका प्रदर्शन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हुआ तब वहां भी इन्हें खूब पसंद किया गया।
आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव के डायरेक्शन में बनी ‘लापता लेडीज’ की कहानी एकदम अलग तरह की थी। फिल्म की स्टारकास्ट भी बिलकुल नई थी। इन दोनों ही खासियतों की वजह से फिल्म ने हर किसी को इंप्रेस किया। केवल 5 करोड़ के बजट में बनकर रिलीज हुई इस फिल्म ने करीब 25 करोड़ की कमाई की। फिल्म ‘मंजुमेल बॉयज’ साल 2006 में घटी एक सच्ची घटना पर आधारित थी। एक ट्रिप पर जाने वाले एक दोस्तों के ग्रुप की कहानी वाली, 20 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स आॅफिस पर 200 करोड़ का कलेक्शन करते हुए हर किसी को हैरान कर दिया।
हॉरर-कॉमेडी जॉनर साल 2024 में आॅडियंस द्वारा खूब पसंद किया गया। ‘स्त्री 2’ और ‘भूल भुलैया 3’ बेशक बड़े बजट वाली हॉरर फिल्में थीं लेकिन उनके बीच एक फिल्म ‘मुंज्या’ जिसकी लागत महज 30 करोड़ थी , ने 130 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई की। लक्ष्य और राघव जुयाल की एक्शन फिल्म ‘किल’ में एक ऐसे कमांडो की कहानी दिखाई गई जो दुश्मनों से जबर्दस्त मारधाड़ करते नजर आता है। आॅडियंस ने इस फिल्म को काफी पसंद किया। 20 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स आॅफिस पर 40 करोड़ की कमाई की।
कम बजट में बनी और बॉक्स आॅफिस पर जबर्दस्त कमाई करने वाली फिल्मों में ‘हनुमैन’ का नाम भी शामिल है। एक यंग लड़का जिसे भगवान हनुमान से सुपरपावर मिलती है, की कहानी पर बेस्ड इस फिल्म ने बॉक्स आॅफिस पर जबरदस्त कमाई की। 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 350 करोड़ का कलेक्शन किया।
2024: फिल्मों में डेब्यू करने वाले न्यूकमर
पिछले कई साल की तरह इस साल भी फिल्म इंडस्ट्री में ढेर सारे न्यूकमर्स ने डेब्यू करते हुए अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया। ये न्यूकमर्स कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रहे। किरण राव फिल्म ‘लापता लेडीज’ में एक्ट्रेस नितांशी गोयल ने फूल के किरदार में हर किसी को अपनी एक्टिंग से प्रभावित किया। जिस तरह उनकी यह डेब्यू फिल्म शानदार रही, उसी तरह उनका डेब्यू भी उतना ही शानदार कहा जा सकता है। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘महाराजा’ के जरिए आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने डेब्यू किया। उनकी शानदार एक्टिंग में आॅडियंस को एक अलग ही रंग नजर आया। अब वो जल्द ही खुशी कपूर के साथ एक फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस साल बॉक्स आॅफिस पर धमाल मचाने वाली हॉरर-कॉमेडी फिल्म मुंज्या के जरिये एक्टर अभय वर्मा ने डेब्यू किया। फिल्म में उनके किरदार और एक्टिंग की जम कर तारीफ हुई।
एक्टर लक्ष्य लालवानी ने फिल्म ‘किल’ से डेब्यू किया। फिल्म में उनकी एक्टिंग जितनी शानदार थी, उतने ही शानदार वह फिल्म के एक्शन सीन्स में भी नजर आए। फिल्म ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ से ऋतिक रोशन की कजिन पश्मीना रोशन ने बॉलीवुड में डेब्यू किया। यह फिल्म बेशक बॉक्स आॅफिस पर बुरी तरह ढेर हो गई लेकिन पश्मीना ने अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से लोगों को काफी इंप्रेस किया।
वरुण धवन की भतीजी, अंजिनी धवन ने भी फिल्म ‘बिन्नी एंड फैमिली’ से इस साल इंडस्ट्री में कदम रखा। फिल्म में अंजिनी की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई।