जनवाणी ब्यूरो |
यूपी: आज सोमवार से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 शुरू हो गया है। वहीं, आज पहला शाही स्नान भी है। इस अवसर पर श्रद्धाओं का जमावड़ा रात से शुरू हो चुका है। महाकुंभ में पौष पूर्णिमा के दिन के 60 लाख लोगों ने संगम के तट पर आस्था की डुबकी लगाई। साथ ही चारों ओर हर हर महादेव के जयकारों गूंज रहे हैं। सुरक्षा की बात करें तो श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एनडीआरएफ टीमें और उत्तर प्रदेश पुलिस की जल पुलिस जगह-जगह तैनात की गई है।
दरअसल,मेला क्षेत्र में आने वाली भीड़ के बीच श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आरएएफ, पुलिस और सीआरपीएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं। प्रयागराज में बड़ी संख्या में लोग त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए पहुंचे। गंगा, यमुना और ‘रहस्यमय’ सरस्वती नदियों का पवित्र संगम की शुरुआत हो चुकी है।
मेला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट
उत्तर प्रदेश के एडीजी भानु भास्कर ने कहा कि मेला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। सुबह 3 बजे से ही सभी फोर्स तैनात कर दी गई है। स्नान वाले स्थानों पर पूरी पुलिस व्यवस्था है। सभी अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं। कहीं कोई दिक्कत नहीं है।