Monday, January 20, 2025
- Advertisement -

Karan veer Mehra: बिग बॉस 18 का विनर बनने के बाद करण ने किया सुशांत सिंह राजपूत को याद, कहा…

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है।बीते दिन यानी रविवार को बिग बॉस 18 को अपना विजेता मिल गया है। बता दें कि, करण वीर मेहरा ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली है, साथ ही विवियन डिसेना पहले रनरअप रहे। सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 18 तीन महीने तक ऑन एयर रहा। रिएलिटी शो जितने के बाद करण ने अपने सबसे पुराने और अजीज दोस्त सुशांत सिंह राजपूत को याद किया।

जीतने के बाद करण ने सुशांत को किया याद

तमाम मुश्किलों से पार पाते हुए करणवीर मेहरा बिग बॉस 18 के विजेता बने और पुरस्कार राशि के रूप में 50 लाख रुपये जीते। हाल ही में एक इंटरव्यू में करण ने अपने दिवंगत दोस्त सुशांत सिंह राजपूत को भी याद किया। करण ने कहा, “यह बहुत खास है। मैं बहुत खुश हूं कि उन्होंने मुझे यह तोहफा दिया और मैं उन्हें यह तोहफा दे सका।” सुशांत को याद करते करण ने आगे कहा, “कल मेरे बहुत अच्छे दोस्त सुशांत सिंह राजपूत का जन्मदिन है। इसलिए, मैं इसके लिए भी बहुत खुश हूं। कहीं न कहीं वह मेरे जीवन का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है।” 21 जनवरी को सुशांत की जयंती है।

सुशांत को लेकर करण ने कही ऐसी बात

बिग बॉस 18 में करण ने खुलासा किया था कि जब उनका करियर कुछ खास नहीं चल पा रहा था। तब सुशांत ने उनकी मदद की थी। करण ने कहा, “वह एक इंजीनियरिंग छात्र था, इसलिए वह हमेशा अपनी बातों को स्पष्ट तरीके से रखता था। उसने अपने जीवन के कई प्लान बनाए थे, जिसके बारे में वह अक्सर कल्पना करता था कि वह अगले पांच सालों में कहां रहना चाहता है।

सुशांत की खास डायरी के बारे में भी बताया

2020 में सुशांत के निधन से पहले किसी भी तरह की मदद की आवश्यकता नहीं थी। अपने दोस्त की अचानक मृत्यु के बारे में बात करते हुए, करण ने कहा, “जब ऐसा हुआ तो यह एक बड़ा सदमा था। वह बहुत सुलझा हुआ आदमी था। उसके पास एक डायरी थी, जिसमें उसने 10-12 निर्देशकों के नाम लिखे हुए थे, जिनके साथ वह काम करना चाहता था। 2010-2011 तक, वह पहले ही उनमें से 8-9 के साथ काम कर चुका था।”

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आईएएस ऋषिकेश भास्कर यशोद ने मेरठ आयुक्त का पदभार संभाला

जनवाणी संवाददाता | नई दिल्ली: आज सोमवार को 2006 बैच...

काल को कोई जीत नहीं सकता

किसी कवि ने समय के बारे में क्या खूब...

अंतरात्मा की आवाज अनसुनी न करें

संजय कुमार सुमन क्या हम उपजाऊ मिट्टी के जैसे बनना...

अपनी बुराइयां

एक महात्मा बहुत ज्ञानी और अंतमुर्खी थे। अपनी साधना...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here