जनवाणी संवाददाता |
नई दिल्ली: आज सोमवार को 2006 बैच के आईएएस ऋषिकेश भास्कर यशोद ने मंडल आयुक्त कार्यालय पहुंचकर कमिश्नर पद का कार्यभार संभाल लिया है। पदभार ग्रहण करने के बाद नवागत मंडलायुक्त ऋषिकेश भास्कर यशोद ने कहा कि शासन की प्राथमिकता के दृष्टिगत समस्त विभागों में समन्वय स्थापित करते हुये विकास कार्यों को गति प्रदान की जायेगी।
मंडलायुक्त ने आगे कहा कि औद्योगिक विकास, इन्फ्रास्ट्रक्चर, आमजन के कल्याण से संबंधित योजना एवं सुविधाओं पर विशेष फोकस रखते हुये कार्य किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि जनप्रतिनिधियों, आमजन व मीडिया से समन्वय स्थापित कर लोगों की समस्याओं का निस्तारण कराया जायेगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डाॅ. वीके सिंह, एसएसपी विपिन ताडा, उपाध्यक्ष एमडीए अभिषेक पाण्डेय, अपर आयुक्त अमित कुमार मौजूद रहे।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1