जनवाणी संवाददाता |
शामली: शामली जनपद के झिंझाना में एसटीएफ मेरठ यूनिट ने देर रात 1 बजे मुठभेड में मुस्तफा उर्फ गंगा गैंग के चार कुख्यात बदमाशों को मार गिराया है। वहीं एसटीएफ टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर को भी गोली लगी है जिन्हें उपचार के लिए गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पोस्टमार्टम हाउस पर पुलिस और पीएसी बल तैनात कर दिया गया है।
झिंझाना थाना क्षेत्र के उदपुर में मेरठ एसटीएफ की टीम को झिंझाना क्षेत्र के ऊदपुर—बडौली में कुछ बदमाश की हलचल है जिसके बाद एसटीएफ ने बदमाशों की घेराबंदी की जहां बदमाशों की एसटीएफ से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड में कुख्यात बदमाश अरशद समेत चार बदमाश मनजीत निवासी सोनीपत, सतीश निवासी करनाल और एक अज्ञात अपराधी मारा गया है। गैंग का सरगना अरशद गंगोह थाना क्षेत्र के गांव बहाडी माजरा का निवासी है जो विभिन्न मुकदमों में फरार चल रहा था। कुख्यात अरशद पर दर्जनों संगीन मामले दर्ज हैं जिनमें हत्या डकैती लूटपाट और अवैध हथियार रखने के मुकदमे शामिल हैं। एसटीएफ के एएसपी बृजेश कुमार ने बताया कि एनकाउंटर करीब 42 मिनट चला दोनों ओर से 30 से अधिक राउंड फायरिंग हुई। एएसपी ने बताया कि मारे गए बदमाशों में एक लाख का इनामी अरशद पुत्र जमील निवासी बहाड़ी माजरा थाना गंगोह जनपद सहारनपुर, मनजीत पुत्र मेहताब निवासी रोहटा थाना खरखौदा जनपद मेरठ,
सतीश पुत्र राज सिंह निवासी अशोक विहार करनाल एवं एक अज्ञात है जिसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।