-
चोरों का आतंक छह घरों को निशाना बनाकर, हुए फरार
जनवाणी संवाददाता।
मेरठः जानी थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो रहे है कि एक ही रात में चोरों ने छह घरों को निशाना बनाकर सोना सहित लाखों की नगदी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस चोरी की घटना से क्षेत्रवासियों में रोष की लहर दौड़ रही है और उन्होंने चौकी व थाने पर पहुंचकर हंगामा करते हुए जल्द चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है।
खानपुर गांव निवासी सुनील पुत्र जयपाल सिंह ने तहरीर देते हुए बताया कि वह अपनी पत्नी दयावती, भाई पिंटू, मां व बच्चों के घर में सो रहे थे। मंगलवार सुबह देखा तो घर के कमरे का ताला व अलमारी का लाकर टूटा हुआ था और अलमारी के अंदर से सोना के जेवरात, डेढ़ किलों चांदी के जेवरात व करीब तीस हजार रुपये चोरी हो चुके थे। जिसके बाद सुनील ने परिवार के सतेंद्र पुत्र श्रीपाल को बताया कि घर में घुसकर बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
वहीं सतेंद्र ने बताया कि उनके घर से भी सोने व चांदी के जेवरात सहित नगदी चोरी हुई है। जिसके बाद विनीत पुत्र अनिरुद्ध ने बताया कि रात को परिवार के साथ सो रहे थे। सुबह देखा तो घर में सोने, चांदी के जेवरात सहित नगदी चोरी हुई है। वहीं बदमाशों ने मोनू पुत्र चांदवीर के घर से भी चोरी कर ली। इस दौरान पड़ोस में रहने वाले जितेंद्र पुत्र सुखबीर और सुनील पुत्र जयपाल के घर से रोने की आवाज आने लगी शोर शराबा सुनकर ग्रामीण वहां पहुंचे तो पता चला कि बदमाशों ने उनके सेफ, संदूकों के ताले तोड़कर सोने, चांदी के जेवात सहित लाखों की नगदी चोरी कर ली।
सभी पीड़िता महिलाओं का रो -रो कर बुरा हाल है। ग्रामिणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ितों के घर में हुए चोरी की जानकरी की। जिसके बाद पीड़ितों ने सिवाल चौकी पर पहुंचकर हंगामा कर दिया। वहीं सिवाल चौकी प्रभारी विपिन गौतम ने बताया कि घटना का शीघ्र पर्दाफाश कर बदमाशों को जेल भेजा जाएगा।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1