बेटे कपिल मोदी ने डीएम को फिर लिखा पत्र, जांच की उठाई मांग, आरोपों को लेकर संशय बरकरार
जनवाणी संवाददाता |
मोदीनगर: डा. केएन मोदी फाउंडेशन के चेयरमैन डा. डीके मोदी के खिलाफ उनके बेटे कपिल मोदी ने चल अचल सम्पत्ति को बेचे जाने को गलत ठहराया है। इतना ही नहीं उन्होंने जिला प्रशासन से इन सम्पत्तियों को गलत तरीके से बेचे जाने को लेकर जांच की मांग उठाई है। वहीं श्रमिक नेताओ का भी आरोप है कि लीज पर दी गयी भूमि को गलत तरीके से बेचा जा रहा है। जिसकी जांच शासन पर लंबित होने पर रोष जाहिर किया है और रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग उठाई है।
फाउंडेशन के चेयरमैन डा. डीके मोदी के पुत्र एडवोकेट कपिल मोदी अपने पिता के रैवये को लेकर खुलकर सामने आ गये हैं। उन्होंने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर साफ कहा है कि उनके दादा स्व. डा. केएन मोदी ने ट्रस्ट व सोसाइटी के जरिये धार्मिक, सामाजिक कार्यों को अंजाम दिया, लेकिन उनके पिता ने इस प्रकार हापुड रोड स्थित आंखो का अस्पताल (मोदी आई हास्पिटल) बंदकर उसे भी व्यवसायिक तौर पर इस्तेमाल कर दिया।
साक्ष्य छिपाते हुये ट्रस्ट व सोसाइटी की लीज की भूमि तक को गैर कानूनी तरीके से करोड़ो रूपयों में बेच डाला है। शासन को गलत गुमराह कर अब वे निजी विश्वविधालय खोलने में जुटे हैं, जबकि विश्वविधालय खोलने के लिये दिखाये गये प्रपत्रों का राजस्व विभाग से लेकर कोर्ट तक में उन भूमियों पर विवाद चला आ रहा है। बेटे की ओर से जिलाधिकारी दीपक मीणा को शिकायती पत्र देकर उच्चस्तरीय कमेटी गठित कर पिता के कारनामों को गलत ठहराते हुये उच्चस्तरीय कमेटी गठित कर जांच की मांग रखी गयी है।
वहीं दूसरी ओर मोदी इंडस्ट्रीज के श्रमिक नेता रमेश भैय्या, नरेश कौशिक, इस्लाम, लीलू सिंह आदि ने भी मोदी इंटर कालेज की खेल भूमि पर नियम विरूद्ध काम्पलैक्स बनाकर बेचे जाने के प्रकरण पर शासन स्तर पर हुई जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग उठाई है। साथ ही उन्होंने कहा कि डीके मोदी समूह गलत तरीके से सम्पत्ति बेच रहा है। आरोपों से घिरे डीके मोदी का इरादा विकास नही बल्कि धोखाधड़ी से भूमि बेचकर धन कमाना रह गया है। वहीं मोदी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन सेठ उमेश कुमार मोदी ने बंद इकाइयों के साथ ही आधा दर्जन से अधिक नई इकाइयों को लगाकर श्रमिकों के आश्रितों को योग्यता के अनुसार रोजगार देकर मोदीनगर को विकास की राह प्रदान की है।
मोदीनगर संस्थापक स्व. राय बहादुर गुर्जर मल मोदी के कदमों का अनुसरण करते हुये उनकी ओर से रेलवे रोड पर गरीबों के लिये विभिन्न व्यंजनों से भरपूर संचालित हो रहा नि:शुल्क भंडारा, दयावती मोदी ट्रस्ट की ओर से संचालित अस्पताल में नि:शुल्क चिकित्सकों की ओर से मरीजों की देख रेख व युवाओं के लिये खेल व कला क्षेत्र में प्रोत्साहन देने को लेकर खोला गया स्पोर्ट काम्पलेक्स सहित कई सामाजिक गतिविधियों ने श्रमिकों व किसानों का दिल जीत लिया है।