Monday, March 24, 2025
- Advertisement -

Chhattisgarh News: बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़,एक जवान शहीद, 22 नक्सली ढ़ेर

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली:

आज गुरूवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गंगालुर थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। बताया जा रहा है कि, बीजापुर जिला रिजर्व गार्ड यानि डीआरजी के एक जवान का बलिदान हो गया है। वहीं,20 नक्सली मारे गए हैं। दूसरी ओर कांकेर में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें चार नक्सली मारे गए। इस दौरान सभी 24 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। साथ ही ​हथियार और गोला बारूद बरामद हुए हैं।

दरअसल, बीजापुर और दंतेवाड़ा की सीमा के पास थाना गंगालुर क्षेत्रान्तर्गत माओवादी विरोधी अभियान पर संयुक्त टीम निकली थी। अभियान के दौरान आज सुबह 7 बजे से माओवादियों और सुरक्षाबलों के बीच फायरिंग शुरू हो गई।

20 नक्सलियों के शव बरामद

मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद के साथ 20 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ मुठभेड़ में बीजापुर डीआरजी के एक जवान का बलिदान हो गया है। मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान जारी है।

मिली रिपोर्ट्स के अनुसार, बीजापुर और दंतेवाड़ा की सरहद के जंगली क्षेत्र गंगालुर थाना इलाके के तोड़का एंड्री के जंगल में सुरक्षाबलों की संयुक्त पार्टी के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान होने की खबर है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: देश में प्राकृतिक चिकित्सा के जनक थे महात्मा जगदीश्वरानंद:सोमेंद्र तोमर     

जनवाणी संवाददाता | जानीखुर्द: पांचली स्थित जीवन निर्माण केंद्र के...
spot_imgspot_img