- डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही के दिए निर्देश
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: प्रधानमंत्री स्ट्रीट वैंडर्स निधि योजना के अंतर्गत अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर डीएम ने अंसतोष व्यक्त किया। इस महत्वपूर्ण कार्य में अपेक्षित प्रगति लाने और निकायों द्वारा कार्य में शिथिलता अथवा लापरवाही बरतने वाले निकाय अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाने निर्देश दिए।
जिलाधिकारी रमाकान्त पांडेय ने प्रधानमंत्री स्ट्रीट वैंडर्स निधि योजना के अंतर्गत अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर अंसतोष व्यक्त करते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देश दिए कि पूरी गंभीरता और तत्परता के साथ इस महत्वपूर्ण कार्य में अपेक्षित प्रगति लाएं।
जिन निकायों द्वारा कार्य में शिथिलता अथवा लापरवाही बरती जा रही है उनके विरूद्व कार्यवाही अमल में लाएं। उन्होंने समीक्षा के दौरान लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 32.36 प्रतिशत वैंडर्स को ऋण उपलब्ध कराए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यह स्थिति खेद जनक है।
उन्होंने जिला अग्रिणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिए कि स्ट्रीट वैंडर्स को ऋण उपलब्ध कराने वाली स्वीकृत पत्रावली को अनावश्यक रूप से लम्बित न रहने दें और प्राथमिकता के आधार पर उन्हें ऋण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनोद कुमार गौड़, जिला अग्रिणी बैंक प्रबंधक परियोजना अधिकारी डूडा नरेन्द्र कुमार मिश्र के अलावा बैंकर्स एवं सभा नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी मौजूद थे।