Saturday, August 9, 2025
- Advertisement -

Uorfi Javed: उर्फी का Cannes 2025 डेब्यू सपना रह गया अधूरा, सामने आई वजह

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद इस साल के Cannes Film Festival 2025 में डेब्यू करने वाली थीं। उन्होंने इस भव्य इवेंट के लिए ना सिर्फ खुद को तैयार कर लिया था, बल्कि उनके खास और बोल्ड फैशन स्टेटमेंट के लिए जाने जानें वाले आउटफिट्स भी तैयार थे। लेकिन अब उन्होंने खुद यह खुलासा किया है कि वह इस ग्लैमरस इवेंट का हिस्सा नहीं बन पाएंगी। ऐसे में चलिए जानते है कि आखिर क्या वजह है।

कान 2025 में हिस्सा नही ले रही उर्फी

अपने बोल्ड और अतरंगी स्टाइल से पहचान बनाने वाली उर्फी जावेद एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं, जिसकी वजह कान 2025। उर्फी ने इंस्टाग्राम पर कान 2025 में शामिल होने और उनके सपने के टूटने की पूरी घटना को एक पोस्ट के जरिए शेयर किया है। उर्फी कान 2025 में हिस्सा नहीं ले पाएंगी।

उर्फी ने इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट

यह बताते हुए उन्होंने लिखा, ‘मुझे इंडे वाइल्ड के जरिए कान जाने का मौका भी मिला था (दीपा खोसला और क्षितिज कांकरिया को बहुत-बहुत धन्यवाद) लेकिन जैसा मेरी किस्मत में लिखा था, मेरा वीजा रिजेक्ट हो गया। मैं कुछ मजेदार आउटफिट आइडिया पर काम कर रही थी, लेकिन वीजा रिजेक्ट होने के बाद मैं और मेरी टीम बेहद निराश हो गई है।’

सोशल मीडिया से क्यों दूर थीं उर्फी

उर्फी ने इंस्टाग्राम पर अपनी सोशल मीडिया से दूरी पर भी लिखा,‘मैं पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया से दूर थीं। कुछ भी अपलोड नहीं कर रही थीं, कहीं पर भी स्पॉट नहीं हो रही थी क्योंकि मैं मुश्किल दौर से गुजर रही थी। मेरा बिजनेस नहीं चल रहा था, मैंने काफी अलग-अलग चीजें भी कोशिश की, लेकिन हर बार ही मुझे रिजेक्शन का सामना करना पड़ा।’

एक-दूसरे को सपोर्ट करें

उर्फी ने बताया कि रिजेक्शन दुनाया का अंत नहीं है। उन्होंने लिखा, ‘मुझे यकीन है कि आप में से बहुत से लोग खुद रिजेक्शन से गुजरे होंगे और मुझे आपकी कहानियां जानना अच्छा लगेगा। आइए एक-दूसरे को सपोर्ट करें क्योंकि रिजेक्शन दुनिया का अंत नहीं है। यह आपको और कड़ी मेहनत करने के लिए मोटिवेट करता है। रिजेक्शन के बाद, निराश महसूस करना और उस पर रोना नॉर्मल है। यहां तक कि मैं भी रोती हूं, लेकिन अगर ओर ध्यान से देखें तो हर रिजेक्शन एक मौका है। जिंदगी में बहुत सारे रिजेक्शन के बाद। मैं रुकने वाली नहीं हूं और इसलिए आपको भी नहीं रुकना चाहिए।’

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

बच्चे कितनी देर टीवी के सामने रहें और क्या देखें?

राघव की उम्र 8 साल है। राघव के मम्मी-पापा...

सुनो सबकी करो अपने मन की

वर्तमान युग में एक कान से सुनो और दूसरे...

धराली में कुपित-क्रोधित कुदरत का कहर

अपने नैसर्गिक एवं नयनाभिराम प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ उच्च...

टैरिफ भारत के लिए चुनौती

6 अगस्त 2025 को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने...

Box Office: ‘महावतार नरसिम्हा’ की बादशाहत बरकरार, ‘धड़क 2’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ का फीका प्रदर्शन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img