जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से एक महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। जनपद मुजफ्फरनगर के उपभोक्ताओं की समस्याओं के निस्तारण के लिए 15, 16 एवं 17 मई को “वाणिज्यिक मेगा कैंप” का आयोजन किया जाएगा।
विभाग के अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार यादव ने बताया कि यह कैंप विद्युत नगरीय वितरण मण्डल, मुजफ्फरनगर ब्रांच के तत्वावधान में आयोजित होगा, जिसमें उपभोक्ताओं की बिल संबंधी शिकायतों, नए कनेक्शन, लोड बढ़वाने, मीटर बदलवाने, बिल संशोधन व अन्य वाणिज्यिक समस्याओं का मौके पर समाधान किया जाएगा।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कैंप सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित होगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए निर्धारित तिथियों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारियों को सूचित करते हुए आवश्यक कार्रवाई के लिए पत्र भी प्रेषित किया गया है।