Sunday, July 20, 2025
- Advertisement -

Housefull 5 Controversy: ‘हाउसफुल 5’ के गाने ‘लाल परी’ के डांस स्टेप पर उठा कॉपी का सवाल, निर्देशक ने मांगी माफी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बॉलीवुड की मच अवेटेड और एंटरटेनमेंट से भरपूर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ जहां बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है, वहीं इसका पॉपुलर गाना ‘लाल परी’ अब विवादों में घिर गया है। इस गाने के हुक स्टेप को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। दरअसल, एक डांस कंटेंट क्रिएटर ने ‘लाल परी’ गाने की कोरियोग्राफी पर आरोप लगाया है कि फिल्म में इस्तेमाल किया गया हुक स्टेप असल में उनका ओरिजिनल कॉन्सेप्ट था, जिसे बिना क्रेडिट के कॉपी किया गया है। इस दावे के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी और फिल्म की टीम से जवाब मांगा। इन आरोपों पर अब फिल्म के निर्देशक तरुण मनसुखानी ने सफाई दी है।

क्या है आरोप

दरअसल, एक डांसर और सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर संदीप ब्राह्मण ने दावा किया है कि ‘लाल परी’ गाने में इस्तेमाल किया गया हुक स्टेप उन्हीं के एक लोकप्रिय डांस वीडियो से लिया गया है। उनका कहना है कि न तो उनसे इस बारे में कोई अनुमति ली गई और न ही उन्हें कोई क्रेडिट दिया गया। उन्होंने कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और फिल्म के निर्माताओं पर यह आरोप लगाए। पैपराजी पेज ताहिर जासूस के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी दी गई है।

तरुण मनसुखानी ने दी प्रतिक्रिया

इन आरोपों के बाद निर्देशक तरुण मनसुखानी ने पहली बार इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि उन्हें इस डांस स्टेप की असलियत का पता विवाद के बाद चला। उनका कहना है कि किसी को नुकसान पहुंचाने या जानबूझकर कुछ चुराने का उनका कोई इरादा नहीं था। उन्होंने ये भी स्वीकारा कि यह कदम शायद उनकी टीम में से किसी ने सोशल मीडिया पर देखा और उसे बेहतरीन समझकर गाने में इस्तेमाल कर लिया।

निर्देशक ने संदीप से मांगी माफी

तरुण ने ये भी कहा कि अगर वो संदीप को पहले से जानते होते, तो शायद उन्हें ही इस गाने की कोरियोग्राफी का हिस्सा बनाते। उन्होंने इस बात को दोहराया कि पूरी प्रक्रिया में किसी भी तरह की साजिश नहीं थी और जो कुछ भी हुआ, वह अनजाने में हुआ। निर्देशक ने संदीप से माफी मांगते हुए कहा, ‘अगर उन्हें लगता है कि उनके साथ अन्याय हुआ है, तो हमें इसका बहुत खेद है।’

फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग

जहां एक तरफ ये विवाद फिल्म की छवि पर असर डाल रहा है, वहीं हाउसफुल 5 की कमाई का ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है। अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन की इस मल्टीस्टारर फिल्म ने रिलीज के महज चार दिनों में ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। बुधवार को फिल्म ने 8 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे इसका कुल घरेलू कलेक्शन 119.75 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।

यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

गाने को लेकर मचे विवाद पर सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंट गया है। कुछ यूजर्स संदीप ब्राह्मण का समर्थन कर रहे हैं और उन्हें न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं, जबकि कुछ का मानना है कि फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी चीजें अक्सर होती रहती हैं और जरूरी नहीं कि हर बार नकल जानबूझकर की गई हो।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakar: लीवर सर्जरी के बाद अब दीपिका कक्कड़ ने करवाया ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट, जानिए क्यों

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक​ स्वागत...

Sports News: 100वें Test में Mitchell Starcs का धमाका, टेस्ट Cricket में रचा नया इतिहास

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Dheeraj Kumar Death: ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’ के निर्माता धीरज कुमार का निधन, इंडस्ट्री में शोक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nimisha Priya की फांसी पर यमन में लगी रोक, भारत और मुस्लिम नेताओं की पहल लाई राहत

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...
spot_imgspot_img