जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: बठिंडा शहर में बुधवार देर शाम एक सनसनीखेज घटना सामने आई जब चंडीगढ़ नेशनल हाईवे स्थित एक प्राइवेट अस्पताल की पार्किंग में खड़ी एक कार से सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर कमल कौर उर्फ कंचन कुमारी का शव बरामद हुआ। पुलिस को प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका है।
लुधियाना की लक्ष्मण बस्ती की रहने वाली थी कमल कौर
कमल कौर, जो कि लुधियाना की लक्ष्मण बस्ती की रहने वाली थी, 9 जून को अपने घर से निकली थी। उसने अपनी मां को बताया था कि वह बठिंडा में एक प्रमोशनल इवेंट के लिए जा रही है। पुलिस का कहना है कि 10 जून को उसकी हत्या कर दी गई, और 11 जून की शाम उसका शव कार से बरामद हुआ।
क्या बोले एसपी सिटी?
एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने बताया कि बुधवार देर शाम कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि एक कार से तेज दुर्गंध आ रही है। जब पुलिस मौके पर पहुंची और कार की जांच की गई तो उसमें एक महिला का शव मिला। शव कार की पिछली सीट पर पड़ा हुआ था, और उससे सड़न की स्थिति साफ जाहिर हो रही थी।
पुलिस के मुताबिक, जिस गाड़ी से शव मिला, उस पर लुधियाना नंबर प्लेट लगी हुई थी, लेकिन शुरुआती जांच में इस बात की आशंका जताई जा रही है कि यह नंबर फर्ज़ी हो सकता है। इस संबंध में लुधियाना RTO से वाहन की डिटेल्स मांगी गई हैं और एक पुलिस टीम को लुधियाना रवाना किया गया है।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया
फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। हत्यारे की पहचान और हत्या के पीछे की मंशा को जानने के लिए कमल कौर के सोशल मीडिया अकाउंट्स और कॉल डिटेल्स की भी गहन जांच की जा रही है।
इस घटना ने सोशल मीडिया और स्थानीय क्षेत्र में गहरी चिंता और दुख की लहर फैला दी है। पुलिस ने जनता से भी सहयोग करने और किसी भी संदिग्ध जानकारी को साझा करने की अपील की है।