Wednesday, July 23, 2025
- Advertisement -

Israel\ Iran: इस्राइल के हमले के बाद ईरान का पलटवार, 100 से अधिक ड्रोन दागे

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: इस्राइल द्वारा ईरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों पर किए गए हमले के जवाब में अब ईरान ने बड़ा पलटवार किया है। रिपोर्ट के अनुसार, ईरान ने इस्राइल की ओर 100 से अधिक ड्रोन दागे हैं। वहीं, ईरान पर इस्राइल के हमले के बाद जॉर्डन ने सभी उड़ानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है।

इस दौरान इस्राइली रक्षा बल (IDF) के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल एफी डेफ्रिन ने जानकारी दी कि “पिछले कुछ घंटों में ईरान ने बड़ी संख्या में ड्रोन इस्राइल की तरफ भेजे हैं। हमारी वायु रक्षा प्रणाली उन्हें मार गिराने के लिए सक्रिय है।”

अभी लगेंगे कुछ घंटे

जनरल डेफ्रिन ने यह भी बताया कि इन ड्रोनों को इस्राइल तक पहुंचने में कई घंटे लगेंगे। इस दौरान एयर डिफेंस सिस्टम, फाइटर जेट्स और रडार यूनिट्स को पूरी तरह अलर्ट पर रखा गया है। नागरिकों से सतर्क रहने और सरकारी निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है।

तनाव के नए चरण में प्रवेश

यह हमला ऐसे समय हुआ है जब इस्राइल ने कुछ घंटे पहले ही ईरान के प्रमुख परमाणु और सैन्य स्थलों पर “ऑपरेशन राइजिंग लायन” नामक सैन्य अभियान के तहत हमला किया था। इस कार्रवाई के बाद अब ईरान की जवाबी कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में युद्ध जैसे हालात बनते जा रहे हैं।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम ईरान और इस्राइल के बीच हुए घटनाक्रमों से बहुत चिंतित हैं। हम परमाणु स्थलों पर हमलों से संबंधित रिपोर्टों सहित उभरती स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। भारत दोनों पक्षों से किसी भी तरह के आक्रामक कदम से बचने का आग्रह करता है। स्थिति को कम करने और अंतर्निहित मुद्दों को हल करने के लिए बातचीत और कूटनीति के मौजूदा चैनलों का उपयोग किया जाना चाहिए।

भारत के दोनों देशों के साथ घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं और वह हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है। दोनों देशों में हमारे मिशन भारतीय समुदाय के संपर्क में हैं। क्षेत्र में सभी भारतीय नागरिकों को सावधानी बरतने, सुरक्षित रहने और स्थानीय सुरक्षा सलाह का पालन करने की सलाह दी जाती है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सावन शिवरात्रि कल: विवाह की बाधाएं दूर करने के लिए करें ये विशेष उपाय

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Weather News: मौसम के बदले तेवर, दिल्ली-गुरुग्राम में हुई जमकर बारिश

नमस्कार दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका...

Share Market Today: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी नई ऊंचाई पर पहुंचे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक...
spot_imgspot_img