जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: थाईलैंड के फुकेट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार को एअर इंडिया की एक फ्लाइट की आपात लैंडिंग कराई गई। यह कदम उस समय उठाया गया जब विमान को बम की धमकी मिली। फ्लाइट संख्या AI-379, जो फुकेट से भारत की राजधानी दिल्ली जा रही थी, को अंडमान सागर के ऊपर कई चक्कर लगाने के बाद वापस फुकेट एयरपोर्ट पर उतारा गया।
156 यात्री थे सवार, सभी सुरक्षित
विमान में कुल 156 यात्री सवार थे। अधिकारियों के अनुसार, सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकाल लिया गया है। थाईलैंड की हवाई अड्डा अथॉरिटी और सुरक्षा एजेंसियों ने विमान को घेर लिया है और तलाशी अभियान जारी है।
फ्लाइट को दिल्ली पहुंचना था दोपहर 12:40 बजे
फ्लाइट ट्रैकर Flightradar24 के अनुसार, AI-379 ने शुक्रवार सुबह 9:30 बजे फुकेट से उड़ान भरी थी और इसे दोपहर 12:40 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरना था। लेकिन बीच रास्ते में बम की धमकी मिलने के बाद विमान को अंडमान सागर के आसपास चक्कर लगाते हुए सुबह 11:40 बजे फुकेट पर सुरक्षित लैंड कराया गया।
Reuters reports that, "an Air India flight from Thailand's Phuket to India's capital New Delhi received a bomb threat on Friday and made an emergency landing on the island, airport authorities said." pic.twitter.com/iMwR2DOTci
— ANI (@ANI) June 13, 2025
जांच जारी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
फुकेट एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्रियों और चालक दल को विमान से निकालने के बाद सुरक्षा जांच शुरू कर दी गई है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि धमकी वास्तविक थी या फर्जी। एयर इंडिया और थाई सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त रूप से मामले की जांच कर रही हैं।