Wednesday, January 28, 2026
- Advertisement -

कॅरियर चुनते वक्त भ्रम में न रहें

आपकी रुचि और क्षमताओं को समझकर करियर का चयन करना बेहद जरूरी है। करियर काउन्सलिंग कक्षा 10 के बाद से ही शुरू हो जानी चाहिए। माता-पिता को बच्चों की भावनाओं और दबाव को समझना चाहिए, बजाय अपनी अपेक्षाएं थोपने के। आज की तेज रफ्तार जिंदगी में मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल उतनी ही जरूरी है जितनी शारीरिक स्वास्थ्य की।

करियर का चयन करते समय सही मार्गदर्शन न मिलने से कैंडिडेट आगे की पढ़ाई के लिए सही निर्णय नहीं ले पाते। ज्यादातर कैंडिडेट्स करियर बनाने के लिए फील्ड का चुनाव करते समय भ्रम में आ जाते हैं। करियर के लिए उचित फील्ड का सिलेक्शन करना उनके लिए मुश्किल भरा निर्णय हो जाता है। वे यह सोच ही नहीं पाते की उन्हें किस फील्ड में जाना चाहिए, किस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहिए, उनके लिए कौन सा कोर्स करना बेहतर होगा ताकि अच्छी नौकरी पा सकें। ऐसे असमंजस से बचने के लिए करियर का चुनाव करते समय कुछ बातों को जानना जरुरी है। इन बातों को ध्यान में रखकर करियर का चयन ठीक तरह से कर सकेंगे और सफलता भी मिलेगी।

खुद की योग्यता पर फोकस करें

करियर चुनने के मामले में ज्यादातर लोग अपनी सलाह देते हैं। कैंडिडेट्स को इससे बचकर रहना चाहिए। यह बातें करियर के चयन में बाधा ला सकती हैं। सिर्फ एक्सपर्ट की बातों और अपने एनालिसिस को ध्यान में रखें। इसके अलावा खुद की योग्यता, क्षमता और रूचि पर भरोसा रखते हुए करियर विकल्प चुनें और आगे बढ़ें।

विशेषज्ञ से बात करें

करियर का चुनाव करने से पहले किसी एक्सपर्ट की मदद लें। उनसे बात करने से यह फायदा होगा की तथ्यपूर्ण जानकारी मिलेगी। इससे जहन में आने वाले तमाम प्रश्नों का हल निकलेगा और फील्ड के सिलेक्शन में आने वाली दिक्कत्तों से बच सकेंगे व साथ ही स्पष्ट लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ सकेंगे।

व्यक्तित्व में ये स्किल्स विकसित करें

करियर में व्यक्तित्व का बहुत ही महत्वपूर्ण रोल होता है। पढ़ाई के बाद एक स्तर पर आकर व्यक्तित्व में कुछ स्किल्स जैसे रचनात्मक सोच, त्वरित निर्णय , सकारात्मकता, कम्युनिकेशन स्किल, तीव्र बात समझने की कला आदि कुछ महत्वपूर्ण कौशल होने चाहिए। यह करियर चुनने और सफलता हासिल करने के लिए जरुरी हैं ।

मानसिक तौर पर तैयार रहें

करियर चुनते समय निर्णय और रूचि को लेकर पूरी तरह तटस्थ रहें। खुद को मानसिक तौर पर तैयार करें। बार बार कोर्स या फील्ड के चयन के लिए किये गए निर्णय को न बदलें। एक बार में सोच परख कर करियर का चुनाव करें। इससे समय और एनर्जी दोनों बेकार होने से बचेंगे।

ग्रोथ की एनालिसिस करें

ये एनालिसिस करें।आने वाले समय में कौन सी फील्ड ज्यादा बेहतर अवसर दे सकती है। जिसमें ग्रोथ दूसरे आप्शन की तुलना में अधिक हो हमेशा ऐसे करियर का चुनाव करें ताकि भविष्य में पैसा और शौक दोनों पूरे हो सकें।

अनुभवी लोगों का साथ लें

जिस क्षेत्र में कोर्स कर रहे हैं उस फील्ड के लोगों से कांटेक्ट बनाने की कोशिश करें। इससे कोर्स से सम्बंधित जानकारी मिलती है। दूसरी तरफ अनुभवी लोगों से करियर के लिए बेहतर मार्गदर्शन मिलेगा। भविष्य में ऐसे लोग मदद भी कर सकते हैं ।

आत्म विश्वास बढ़ाएं

विश्वास सफलता की पहले सीढ़ी कही गयी है। अगर आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस सही नहीं है तो कितनी भी जानकारी हो कैंडिडेट जॉब में बेहतर तरह से परफॉर्म नहीं कर पायेगा। इसलिए कॉन्फिडेंस मजबूत रखें, इसका फायदा जॉब में जरूर मिलता है ।

जॉब एन्वॉयरमेंट को देखें

करियर का चुनाव करते समय ध्यान दें की किस एन्वॉयरमेंट में काम किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त नौकरी के अवसर पर ध्यान दें की कैसी जॉब सिक्योरिटी है कितनी सैलरी मिल रही है। खुद को जॉब में कहां तक व्यवस्थित कर पाते हैं इन सब बातों पर अवश्य फोकस करें ।

अपनी क्षमताएं पता हों

किस करियर के लिए स्किल्स मेल कहती हैं इसका अंदाजा हर किसी को होता है। करियर के चुनाव के पहले ये जरुर ध्यान दें। स्किल्स तो सीखी जा सकती हैं लेकिन मानसिकता बदलना बहुत मुश्किल है। हर इसलिए गहरायी से निर्णय लेने के बाद ही करियर चुनें

कॅरियर काउंसिलंग लें

करियर काउन्सलिंग अब सिर्फ डॉक्टर-इंजीनियर तक सीमित नहीं रही, बल्कि अब हजारों विकल्प मौजूद हैं—डिजिटल मार्केटिंग से लेकर एआई, फैशन डिजाइनिंग से लेकर फूड टेक्नोलॉजी तक। आज के दौर में जहां युवा करियर को लेकर असमंजस में रहते हैं और माता-पिता बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित रहते हैं, ऐसे समय में करियर काउन्सलिंग और मानसिक स्वास्थ्य मार्गदर्शन की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए सैद्धांतिक ज्ञान के साथ व्यवहारिक कौशल विकसित करना भी जरूरी है। मौजूदा समय में नियोक्ता व्यवहारिक कौशल को अधिक महत्व देते हैं। इसमें कुशल होने के लिए छात्र व्यवहारिक परियोजनाओं में भाग लें। कौशल विकसित करना बहुत जरूरी होता है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Iran Unrest: खामेनेई के खिलाफ उबाल जारी, 6,126 लोगों की मौत, ईरान में संकट गहराया

जनवाणी ब्यूरो । नई दिल्ली: पश्चिम एशिया में अशांति व्याप्त...

Meerut News: वेस्ट यूपी में बदला मौसम का मिज़ाज, शीतलहर का कहर

जनवाणी ब्यूरो। मोदीपुरम: वेस्ट यूपी में मौसम एक बार फिर...
spot_imgspot_img