जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात के हंसलपुर प्लांट से मारुति सुजुकी की पहली ग्लोबल इलेक्ट्रिक कार “e-Vitara” को लॉन्च कर देश को एक नई उपलब्धि की ओर अग्रसर किया। इस मौके पर उन्होंने एक हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड उत्पादन संयंत्र का भी उद्घाटन किया।
PM मोदी बोले – “भारत आत्मनिर्भरता की ओर एक ऐतिहासिक कदम”
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर X पर लिखा “आज का दिन भारत की आत्मनिर्भरता और ग्रीन मोबिलिटी के लिए एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है। e-Vitara का निर्माण पूरी तरह से भारत में हुआ है और इसे 100 से अधिक देशों में निर्यात किया जाएगा। साथ ही, गुजरात के संयंत्र में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड का उत्पादन शुरू होना हमारी बैटरी इकोसिस्टम को नई मजबूती देगा।”
भारत से दुनिया तक
e-Vitara, मारुति सुजुकी की पहली बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल (BEV) है।
यह वाहन पूरी तरह से भारत में डिज़ाइन और निर्मित किया गया है।
इसके 100+ देशों में निर्यात की योजना है, जिनमें जापान, यूरोप, दक्षिण एशिया और अफ्रीका शामिल हैं।
भारत, सुजुकी के लिए ग्लोबल EV मैन्युफैक्चरिंग हब बनने की ओर अग्रसर है।
बैटरी मैन्युफैक्चरिंग में आत्मनिर्भरता
इस अवसर पर पीएम मोदी ने गुजरात स्थित TDS लिथियम-आयन बैटरी प्लांट में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड निर्माण की शुरुआत भी की।
यह संयंत्र तीन कंपनियों — टोशिबा, डेंसो और सुजुकी — का संयुक्त उद्यम है।
इससे अब बैटरी का 80% से अधिक उत्पादन भारत में ही होगा, जिससे आयात पर निर्भरता कम होगी और ‘मेक इन इंडिया’ को नया बल मिलेगा।
ग्रीन मोबिलिटी में भारत की वैश्विक भूमिका
e-Vitara और बैटरी निर्माण की इस पहल से भारत न केवल ग्रीन टेक्नोलॉजी में अग्रणी बनेगा, बल्कि यह देश को नवाचार का केंद्र, इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण का वैश्विक हब, और क्लीन एनर्जी को अपनाने वाले अग्रणी राष्ट्रों में शामिल करेगा।
निष्कर्ष
प्रधानमंत्री मोदी की इस पहल ने भारत को वैश्विक EV बाजार में सशक्त उपस्थिति दिलाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बढ़ाया है।
e-Vitara न सिर्फ एक कार है, बल्कि यह आत्मनिर्भर भारत और हरित भविष्य की ओर बढ़ता भारत का प्रतीक बन चुकी है।

