नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बॉलीवुड में व्यक्तित्व अधिकार को लेकर कानूनी लड़ाई तेज हो गई है। हाल ही में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर अपने नाम, तस्वीरों और एआई से बनी अश्लील सामग्री के दुरुपयोग पर रोक लगाने की मांग की थी। अब खबर है कि उनके पति और अभिनेता अभिषेक बच्चन ने भी इसी मुद्दे को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
अभिषेक बच्चन ने अपनी याचिका में कहा है कि उनकी इजाज़त के बिना किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उनके नाम, फोटो, आवाज़ या व्यक्तित्व का व्यावसायिक इस्तेमाल उनके पब्लिसिटी और पर्सनालिटी राइट्स का उल्लंघन है। उन्होंने अदालत से मांग की है कि ऐसी किसी भी गतिविधि पर तुरंत रोक लगाई जाए।

