Monday, January 27, 2025
- Advertisement -

वन विभाग ने दिए पांच लाख और संविदा पर दी एक नौकरी

  • नरभक्षी बाघ ने 12 वर्षीय किशोर को मौत के घाट उतार दिया था

जनवाणी संवाददाता |

बढ़ापुर: थाना क्षेत्र के गांव भोगपुर निवासी एक 12 वर्षीय किशोर को नरभक्षी बाघ द्वारा मौत के घाट उतार दिए जाने के बाद वन विभाग की ओर मृतक के परिवार को पांच लाख रुपये व परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी देने की घोषणा कर मृतक के परिवार के जख्मों पर मरहम लगाने का काम किया गया है।

गौरतलब है कि गत 29 दिसंबर मंगलवार को देर शाम खेत से घर वापस लौट रहे एक 12 वर्षीय किशोर विशाल उर्फ वासु को नरभक्षी बाघ द्वारा अपना शिकार बना लिया था उपचार के लिए अफजलगढ़ सीएचसी ले जाते समय 12 वर्षीय किशोर ने दम तोड़ दिया जिसके उपरांत वन विभाग की ओर से मृतक वासु के परिजनों को पांच लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की गई है।

साथ ही परिवार के एक सदस्य को विभाग में संविदा कर्मी के रूप में नौकरी का प्रस्ताव दिया गया है विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मृतक वासु की मौत के बाद विभाग मृतक वासु के परिजनों के जख्मों पर मरहम लगाने के उद्देश्य से इस काम को अंजाम दे रहा है।

डीएफओ नजीबाबाद मनोज कुमार शुक्ला ने बुधवार को मृतक वासु के घर पहुँच कर परिवार को सांत्वना दिये जाने के उपरांत यह घोषणा की गई। रेंजर वीरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि मृतक वासु के परिजनों को मुआवजा दिये जाने के लिये कागजी कार्यवाही शुरू की जा चुकी है। जल्द ही परिवार को मुआवजा मिला जायेगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आज नहीं आया कोई अखबार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम की वाट्सएप से जुड़कर रहें अपडेट

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...

भाकियू कार्यकर्ताओं का किनौनी मिल पर हल्ला बोल

हजारों की संख्या में पहुंचे किसान, वाहनों से...

खांसी में खून आने को हल्के में ना लें: डॉ वीरोत्तम तोमर

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: प्रसिद्ध छाती व सांस रोग विशेषज्ञ...

भगवानपुर चट्टावन के युवक की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या का आरोप, पड़ताल में लगी पुलिस

जनवाणी संवाददाता | किठौर: मुंडाली के भगवानपुर चट्टावन निवासी युवक...
spot_imgspot_img