जनवाणी संवाददाता |
सहारनपुर: जनपद में शनिवार को सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा और शीतलहर का असर पूरे जिले में महसूस किया गया। शहर और ग्रामीण इलाकों में विजिबिलिटी घटकर लगभग दो किलोमीटर रह गई, जिससे सड़क पर आवाजाही सुस्त रही और लोग देर से घरों से बाहर निकले। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजारों और चौराहों पर लोग अलाव और आग का सहारा लेते नजर आए।
मौसम वेधशाला के आंकड़ों के अनुसार जिले का न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सुबह दस बजकर सैंतीस मिनट पर तापमान 12 डिग्री सेल्सियस, आर्द्रता 69 प्रतिशत और वायुदाब 1017 हेक्टोपास्कल रहा। हल्की पश्चिमी हवाओं के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहे और विजिबिलिटी कम होने के कारण सड़क परिवहन भी प्रभावित रहा। कई जगह वाहन चालक हेडलाइट जलाकर धीमी गति से चलते दिखाई दिए।
सहारनपुर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 342 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। विशेषज्ञों ने बताया कि इस स्तर की हवा से स्वस्थ लोगों को भी सांस संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं, जबकि बुजुर्गों, बच्चे और पहले से बीमार लोग अधिक प्रभावित हैं। जिले में वायु प्रदूषण के मुख्य कारणों में लघु उद्योगों से निकलने वाला धुआं, वाहनों का धुआं, निर्माण कार्यों से उड़ती धूल और पुराने टायर से तेल निकालने तथा लोहे की तार निकालने के लिए चलाए जा रहे भट्टियों का जहरीला धुआँ शामिल है। इस वजह से लोगों को आंखों में जलन, गले में खराश और सांस लेने में परेशानी महसूस हो रही है।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार पिछले कुछ दिनों में जिला अस्पताल और निजी अस्पतालों में सांस, दमा और एलर्जी के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले कुछ दिनों में अस्थमा और सांस रोगियों की संख्या में करीब 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी देखी गई है। डॉक्टरों ने आम लोगों को सलाह दी है कि घर से अनावश्यक बाहर न निकलें, विशेषकर सुबह और देर रात। अगर बाहर जाना आवश्यक हो तो N95 मास्क पहनें, घर के खिड़की-दरवाजे बंद रखें और गुनगुना पानी पीएं। बुजुर्ग और बच्चों का विशेष ध्यान रखें।
मौसम विभाग का क्या है कहना
मिर्जापुर मौसम वेधशाला प्रभारी अमीर अहमद ने बताया कि अगले दो-तीन दिनों तक घना कोहरा और शीतलहर का असर बना रह सकता है। सुबह और देर रात विजिबिलिटी प्रभावित रहने की संभावना है। दिसंबर के अंतिम दिनों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार हैं, जिसके चलते नए साल की शुरुआत में बारिश और उसके बाद तापमान में और गिरावट होने की संभावना है। प्रशासन और मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे ठंड, कोहरा और प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए सावधानी बरतें, अनावश्यक घर से बाहर निकलने से बचें और बच्चों, बुजुर्गों तथा बीमार लोगों का विशेष ध्यान रखें।
बरते सावधानी
सहारनपुर में लगातार बढ़ रहे कोहरे, शीतलहर और जहरीले धुएँ ने जनजीवन को मुश्किल में डाल दिया है और आने वाले दो-तीन दिनों तक स्थिति चुनौतीपूर्ण रहने की संभावना जताई जा रही है। सावधान: यदि सांस लेने में कठिनाई, सीने में भारीपन, लगातार खांसी या आंखों में जलन महसूस हो तो तुरंत नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें।

