Tuesday, January 21, 2025
- Advertisement -

नांगल सोती में बनेगी पीएसी बटालियन, आईजी पीएसी जल्द करेंगे दौरा

  • पुलिस अधीक्षक ने किया भूमि पर जाने वाले रास्तों का निरीक्षण

जनवाणी संवाददाता |

नांगल सोती: बिजनौर जिले में पीएसी की नई बटालियन बनाने के जमीन की तलाश जोरो से चल रही थी।
अधिकारी जिले के कई स्थानों पर जमीन की तलाश कर चुके थे। लेकिन एसपी बिजनौर ने नांगल में पीएसी की बटालियन बनाने को हरी झंडी दे दी है। जिसके बाद एसपी ने बताया कि पीएसी के आईजी जल्द ही इस भूमि के निरीक्षण को नांगल का दौरा करेंगें।

मंगलवार को पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह और सीओ गजेन्द्र पाल सिंह ने बनने वाली नई पीएसी बटालियन की भूमि का निरीक्षण किया। जिसके बाद एसपी ने इस भूमि पर पहुँचने वाले रास्ते नांगल गंगा घट्टी मार्ग, नहर रजवाहे मार्ग और हरचन्दपुर से गंगा खादर जाने वाले मार्ग का बारीकी से निरीक्षण किया। जिसके बाद एसपी बिजनौर ने रास्ते और भूमि को उपयुक्त बताते हुए नई पीएसी बटालियन को हरी झण्डी दे दी।

30 4

बीते कुछ माह से बिजनौर जिले में पीएसी की बटालियन बनाने के लिए अधिकारियों की तैयारी जोरों से चल रही थी। बटालियन बनाने के जिले के आलाधिकारी काफी समय से गांव- गांव जाकर जमीन की तलाश कर रहे थे।

इस दौरान अधिकारीयों ने गंगा खादर में खसरा नम्बर 01, 02, 03, 253, 252 आदि के नक्से का निरीक्षण करते हुए जमीन को देखकर राजस्व अधिकारियों ने बताया था कि नांगल के गंगा खादर में ग्राम पंचायत नांगल की सैकड़ों बीघा जमीन मौजूद है।

जिस कारण यह स्थान पीएसी की बटालियन बनाने के लिए उपयुक्त है। पीएसी की बटालियन बनाने के लिए लगभग 350 बीघा भूमि की आवश्यक्ता है। नांगल में काफी भूमि ग्राम पंचायत की मौजूद है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
1
+1
2
+1
1
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आईएएस ऋषिकेश भास्कर यशोद ने मेरठ आयुक्त का पदभार संभाला

जनवाणी संवाददाता | नई दिल्ली: आज सोमवार को 2006 बैच...

काल को कोई जीत नहीं सकता

किसी कवि ने समय के बारे में क्या खूब...

अंतरात्मा की आवाज अनसुनी न करें

संजय कुमार सुमन क्या हम उपजाऊ मिट्टी के जैसे बनना...

अपनी बुराइयां

एक महात्मा बहुत ज्ञानी और अंतमुर्खी थे। अपनी साधना...
spot_imgspot_img