- नगर के मुख्य बाजार व सड़कों के दोनों ओर बिना पार्किंग खड़े हो रहे वाहन
जनवाणी संवाददाता |
नगीना: नगर में सड़क के दोनों ओर खड़े दुपहिया वाहनों से अतिक्रमण की स्थिति पैदा हो रही है। इसके चलते सड़क हादसे भी हो रहे है और मनचले छात्राओं से छेड़खानी करते है। नगर के बाजार पहाड़ी दरवाजा से लेकर स्टेशन रोड तक सभी मुख्य बाजारों में दुकानों के दोनों ओर सुबह से शाम तक दुपहिया वाहन व ई-रिक्शा खड़ी रहती है।
जिस कारण सड़कों पर अतिक्रमण बढ़ने से नागरिकों व राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य बाजार से ट्यूशन जाने वाले छात्र-छात्राओं को भी परेशानी हो रही है। वाहन खड़े रहने से मनचले युवकों के हौसले बुलंद हैं। नागरिक संजीव शर्मा, आयुष मालिक, शिव शंकर सक्सेना, राजकुमार विश्नोई, शेखइरशाद अहमद, मुकेश प्रजापति, इरशाद मुल्तानी आदि ने जनहित में पुलिस प्रशासन से इस ओर ध्यान देकर कार्रवाई करने की मांग की है।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1