- वेक्सिनेशन से पहले की तैयारी में जुटा स्वास्थ्य विभाग
- एसडीएम ने भी नोडल से ली व्यवस्था की जानकारी
जनवाणी संवाददाता |
नजीबाबाद: कोरोना वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य विभाग 11 जनवरी से नगर क्षेत्र के सभी सरकारी अस्पतालों में मॉक ड्रिल अभियान चलाएगा। एसडीएम बृजेश कुमार सिंह ने नोडल कोरोना डॉ फेज हैदर से व्यवस्थाओं की जानकारी ली। कोरोना वैक्सीन को लेकर पूरे देश में स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुट गया है।
डॉ फैज हैदर ने बताया कि नजीबाबाद क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के लगभग अट्ठारह सौ स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग को अभी वैक्सीन प्राप्त नहीं हुई है ,लेकिन वैक्सीन प्राप्त होने से पूर्व नगर में 11 जनवरी से अभियान चलाकर वैक्सीन दिए जाने का अभ्यास किया जाएगा जिसकी तैयारियां की जा रही है।
उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्सा केंद्र में डॉक्टर शील गौतम, महिला चिकित्सालय में डॉक्टर कुमुद, लाला भोजाराम नेत्र चिकित्सालय में,डॉ पंकज विश्नोई ,इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य चिकित्सा व अन्य उक्त केंद्रों पर डॉ फ़ैज़ हैदर मॉक ड्रिल व्यवस्थाओं को देखने के अलावा मॉक ड्रिल को मॉनिटरिंग भी करेंगे।
नोडल कोरोना डॉ फ़ैज़ हैदर ने बताया कि उनके द्वारा सभी स्वास्थ्य चिकित्सा केंद्रों पर मॉक ड्रिल का निरीक्षण किया जाएगा। इस अभ्यास का तात्पर्य स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन दिए जाने के संबंध में आने वाली परेशानियों का जायजा लेना है ताकि जब वैक्सीन प्राप्त होगी तो उसको किस प्रकार से स्वास्थ्य कर्मियों को दिया जाए ।इसी को लेकर अभ्यास कार्य किया जाएगा।