जनवाणी संवाददाता |
चांदपुर: विद्युत विभाग में संविदाकर्मियों ने नगर में बैठक आयोजित कर परिचय पत्र दिलाने के साथ ही बीमा कराने व श्रम विभाग में पंजीकरण कराए जाने की मांग की।
शुक्रवार को नगर के चौधरी चरण सिंह चौक के निकट स्थित बिजली घर परिसर में उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ के तत्वाधान में बैठक आयोजित की गई। बैठक में विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारियों द्वारा अपनी समस्याओं को प्रमुखता से उठाते हुए अधिकारियों से उनके निस्तारण की मांग की।
वक्ताओं ने कहा कि संविदा कर्मचारियों को परिचय पत्र न दिए जाने से उनके सामने भारी दिक्कत रहती है। इतना ही नहीं लंबे समय से विभाग में काम करने के बाद भी उनके बीमा नहीं कराया जाता है। संविदा कर्मचारियों का श्रम विभाग में पंजीकरण भी नहीं है।
वक्ताओं ने उच्चाधिकारियों से संविदा कर्मचारियों को उच्च सपहचान पत्र दिलाने के साथ ही सभी कर्मचारियों का बीमा कराने , श्रम विभाग में पंजीकरण कराने की मांग की। बैठक के दौरान कुछ दिनों पूर्व विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता द्वारा 12 संविदा कर्मचारियों का स्थानांतरण किए जाने पर रोष जताया गया। वक्ताओं ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा संविदा कर्मचारियों के स्थानांतरण पर रोक लगाई गई है।
पश्चिमांचल विद्युत कारपोरेशन के अधिकारियों द्वारा बिना नोटिस दिए संविदा कर्मचारी को हटाने पर भी रोक लगाई है। लेकिन, इसके बाद भी विद्युत विभाग के बड़े अधिकारी संविदा कर्मचारियों का स्थानांतरण व पद से हटाकर शोषण कर रहे हैं। आदेशों की अवहेलना कर 12 कर्मचारियों का स्थानांतरण कर दिया गया है इतना ही नहीं एक संविदा कर्मी को हटाया गया है।
वक्ताओं ने कहा कि संविदा कर्मचारी शोषण बर्दाश्त नहीं करेंगे तथा इसका डटकर मुकाबला करेंगे। इस दौरान कर्मचारियों द्वारा सात सूत्री मांगों का ज्ञापन उच्चाधिकारियों को सौंपा गया। बैठक में महिपाल सिंह, ब्रह्मपाल सिंह, प्रियदर्शी विक्रांत, नरेंद्र कुमार, अरुण कुमार, विजय पाल सिंह, हरिओम, सुनील कुमार, आलोक कुमार, लोकेंद्र शर्मा, लवकुश कुमार सहित अधिकांश संविदा कर्मी मौजूद रहे।