- सिंगौली तगा गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात है शिक्षिका
जनवाणी संवाददाता |
रटौल: सिंगौली गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाने वाली शिक्षिका का चयन राज्य पुरस्कार में होने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गयी। ग्रामीणों ने शिक्षिका को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और कहा कि यह गांव के लिए गौरव की बात है।
शिक्षक दिवस के मौके पर राज्य शिक्षक पुस्कार के लिए सिगोली तंगा गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका शानू निगम का नाम राज्य शिक्षक पुस्कार के लिए चयनित हुआ है। जिसके बाद गांव में खुशी की लहर है। गुरुवार को विद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन कर शिक्षिका को ग्रामीणों ने उपहार देकर सम्मानित किया।
समाजसेवी महेंद्र त्यागी ने कहा की शिक्षिका की परिचय की मोहताज नहीं है वह उनके परिश्रम का फल है। वह अन्य कई प्रतियोगिता में भाग लेकर भी विजेता बनी है। सिंगोली तगां गांव के बच्चों को जो शिक्षा उन्होंने दी है। उससे सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।
विद्यालय के बच्चे प्राइवेट स्कूलों से ज्यादा मेहनत करते है, जो शिक्षिका शानू निगम की मेहनत का नतीजा है। राज्य शिक्षक पुस्कार के लिए उनका चयन होना गांव के लिए खुशी की बात है। उन्होंने गांव का नाम रोशन किया है। जिसके लिए गांव हमेशा आभारी रहेगा। उन्होंने शिक्षा की जो अलख जगायी है उससे एक दिन गांव के बच्चे उच्च पदो पर तैनात होकर गांव का नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम में हरेन्द्र, जानी, प्रमोद, नवीन, महावीर आदि लोग मौजूद थे।