- 26 पीएचसी पर लगा मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: जनपद में 26 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। मेले में बाल विकास विभाग द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई।
रविवार को विकास खंड थानाभवन के हरड़ फतेहपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का मुख्य विकास अधिकारी शम्भूनाथ तिवारी द्वारा निरीक्षण किया गया तथा बाल विकास विभाग के स्टाल पर 2 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व छह माह पूर्ण कर चुके 02 बच्चों का अन्नप्राशन किया गया।
इस अवसर पर संतोष श्रीवास्तव जिलाकार्यक्रम अधिकारी, पंकज कुमार खंड विकास अधिकारी व गजेश बाल विकास परियोजना अधिकारी के साथ चिकित्सक व स्वास्थ्य विभाग का कार्मिक तथा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां उपस्थित रहीं। इसके अतिरिक्त जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि रविवार को आयोजित होने वाले मेले में कुल 3695 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया तथा कुल 22330 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।