जनवाणी संवाददाता |
बिनौली: शाहपुर बाणगंगा गांव के जंगल मे स्थित कोल्हू पर बने छप्पर में मंगलवार की देर शाम अचानक आग लग गयी। जिससे दो मवेशी जलकर मर गए। इस दौरान एक मवेशी झुलस गया। जबकि हजारों का सामान जलकर राख हो गया।
शाहपुर बाणगंगा गांव के जंगल मे अनुज पुत्र विनोद का कोल्हू है। जिस पर गांव का मंनोज पुत्र रामसिंह मजदूरी करता है। वह वही छप्पर बनाकर रहता है। देर शाम अचानक छप्पर में आग लग गयी। जिससे उसमे बंधे तीन मवेशी बुरी तरह से खुलस गये। जिनमे से दो की मौत हो गयी।
छप्पर में रखी चारपाई, कपड़े, अनाज अन्य सामान भी जलकर राख हो गया। सूचना पर बुधवार को पशु चिकित्साधिकारी डॉ.अक्षय बालियान अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे। झुलसे मवेशी का इलाज किया। उधर लेखपाल सुरेश शर्मा ने भी मौके पर जाकर नुकसान का जायजा लिया। बिजेंद्र गुर्जर, गगन धामा, बालेश्वर प्रधान, अवनीश तोमर, राजू तोमर, उपेंद्र धामा सहित ग्रामीणों ने पीड़ित के लिये मुआवजे की मांग की है।