जनवाणी संवाददाता |
बिनौली: स्टूडेंट पुलिस कैडेट (एसपीसी) प्रोग्राम के तहत राजकीय इंटर कॉलेज फतेहपुर पुट्ठी व राजकीय इंटर कॉलेज दोज्जा के छात्र-छात्राओं का शनिवार को बिनौली थाने पर कार्यक्रम हुआ। जिसमें प्रभारी निरीक्षक देवेश कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस व छात्र-छात्राओं के बीच बेहतर संवाद स्थापित करने तथा बच्चों को पुलिस की कार्यशैली से अवगत कराने के लिए स्टूडेंट पुलिस कैडेट प्रोग्राम चलाया जा रहा है।
उन्होंने बालिकाओं को आफिस, बंदी गृह, कंप्यूटर रूम भी दिखाया ओर कार्यालय, मालखाने, हवालात दफ्तर आदि के काम के बारे में भी जानकारी दी साथ ही पुलिस की कार्यशैली व परिस्थिति के बारे में भी बताया गया। और उनके द्वारा पूछे गए सवालों का भी थाना प्रभारी ने जवाब दिया। थाना प्रभारी ने छात्राओं को विपत्ति के समय के लिए 1090, 181, 112, 108, 1076, 1098, 102, टोल फ्री व थाने का सीयूजी नम्बर, साईबर क्राइम, यातयात के नियमों की विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी रविन्द्र सैनी ने बताया कि स्कूल से लेकर समाज में किशोरों के बीच और किशोरों के माध्यम से अपराध पर नियंत्रण के लिए सरकार ने छात्र पुलिस कैडेट (एसपीसी) बनाया है। छात्र और पुलिस को एक-दूसरे के सहयोग से अपराध मुक्त समाज बनाने के लिए काम करना है। कार्यक्रम में एसएसआई मुन्नेद्र सिंह, प्रधानाचार्य डॉ रेखा सिंह, नितिन कुमार शाश्त्री, रुचि खारी, गीतांजलि, मंजू रानी, अंजलि चौधरी, उजमा कय्यूम, सरोज, वंदना सिंह आदि उपस्थित रहे।