Saturday, January 11, 2025
- Advertisement -

जल निगम ने उखाड़ी सड़क, परेशानी झेल रहे लोग

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: जल निगम में सीवर लाइन दबाने के लिए बच्चा पार्क से लेकर कोतवाली व लिसाड़ी गेट क्षेत्र तक सड़कों की खुदाई कर दी। इसके बाद निर्माण भी नहीं किया जा रहा है, जिससे आम आदमी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खुदाई के बाद मिट्टी इसमें भर दी हैं, लेकिन मिट्टी कई स्थानों पर नीचे बैठ गई तथा कुछ स्थानों पर ऊपर उठी हुई है।

इस तरह से लोगों को दुर्घटना का सामना भी करना पड़ रहा है। कई लोग इसमें घायल भी हो चुके हैं, लेकिन जल निगम इस तरफ से आंखें मूंदे हुए हैं। इसी तरह की समस्या लिसाड़ी रोड, जाकिर कॉलोनी पुलिस चौकी पर निकलने वाली सड़क पर भी लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

जल निगम पूरे शहर में सीवर लाइन दबाने का काम कर रहा है। हाल ही में जिन सड़कों का निर्माण किया गया था, उनको भी जलनिगम ने उखाड़ दिया। ठीक है सीवर सिस्टम जमीन में दबाया जा रहा है, लेकिन सड़क की खुदाई करने के बाद जो सड़क ऐसे ही पड़ी है, उसको ठीक क्यों नहीं कराया जा रहा है?

इसके लिए किसकी जवाबदेही हैं। कोई भी यह बताने को तैयार नहीं है। कहा जा रहा है कि जल निगम ही जिन सड़कों की खुदाई की है, उनको नये सिरे से बनवायेगा, लेकिन कब? इसको लेकर लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बच्चा पार्क से लेकर कोतवाली तक सड़कें उखड़ी हुई हैं।

इसी तरह से सूरजकुंड रोड पर भी सीवर के लिए खुदाई की है, वहां भी बुरा हाल है। सड़कों को नये सिरे से नहीं बनाया जा रहा है, जिससे लोगों को दिक्कत हो रही है। पिछले एक माह से यहां सड़क उखड़ी पड़ी हैं, लेकिन जल निगम के अधिकारी शिकायत के बाद भी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिसके बाद लोग नाराज हो गए है।

पार्षदों ने इसकी शिकायत नगरायुक्त को भी की है, मगर मामला जल निगम से जुड़ा है, इसलिए जल निगम के आॅफिस में ही लोग पहुंच रहे हैं। शिकायत भी कर रहे हैं, मगर समाधान कुछ भी नहीं हो रहा है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

HMPV: अब असम में भी पाया गया है एचएमपीवी पॉजिटिव,10 महीने का बच्चा हुआ संक्रमित

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

करिश्मा तन्ना की ‘बेबी जॉन’ ने किया निराश

राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘संजू’ (2018) में रनबीर कपूर...

अनुपमा की नई ‘राही’ होंगी अद्रिजा रॉय

टीवी का सबसे पॉपुलर रह चुका रुपाली गांगुली का...

‘औरमैक्स मीडिया लिस्ट’ में प्रभास पहली पायदान पर

'औरमैक्स मीडिया' द्वारा हाल ही में जारी की गई...
spot_imgspot_img