जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन ने गणतंत्र दिवस पर उग्र रूप ले लिया। सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर किसान पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़कर दिल्ली की सीमा में दाखिल हो गए।किसान ट्रैक्टर मार्च के दौरान जमकर बवाल कर रहे हैं। वहीं पुलिस किसानों को रोकने की कोशिश कर रही है। इस पूरी घटना पर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत ने अपनी राय जाहिर की है।
इस तरह के हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए कंगना ने ट्वीट किया, अनपढ़ गवार मोहल्लों में किसी के घर शादी या कोई अच्छा त्योहार आए तो जलने वाले ताऊ/चाचा/चाची कपड़े धोना या बच्चों को आंगन में शौच करवाना या खटिया लगाके बीच आँगन में शराब पीकर नंगे हो कर सो जाना। वही हाल हो गया है इस गवार देश का। शर्म कर लो आज
झंड बनकर रह गए है, अनपढ़ गँवार मोहल्लों में किसी के घर शादी या कोई अच्छा त्योहार आए तो जलने वाले ताऊ/चाचा/चाची कपड़े धोना या बच्चों को आँगन में शौच करवाना या खटिया लगाके बीच आँगन में शराब पीकर नंगे हो कर सो जाना, वही हाल हो गया है इस गँवार देश का। शर्म कर लो आज #RepublicDay https://t.co/vtsjZAF4eK
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 26, 2021
सोशल मीडिया पर इस तरह के हिंसक प्रदर्शन की आलोचना कर रहे हैं। वहीं देश के लिए इस तरह के शब्दों के इस्तेमाल के लिए लोग कंगना को ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, एक दुर्घटना से इस महान देश की धर्म, संस्कृति और विरासत को गवार कहना आपके व्यक्तित्व पर ठीक नहीं लगता। यह देश पुरूषोत्तम भगवान श्री राम और श्री कृष्ण का है और भारत हमेशा महान बना रहेगा।
देश आज अपना 72वां गणतंत्र मना रहा है। इस बीच कंगना का ये ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है। किसानों के हिंसक प्रदर्शन के अलावा कंगना ने और भी कई ट्वीट किए हैं। बता दें कंगना कई सामाजिक मुद्दों पर खुलकर बोलने के लिए मशहूर हैं। हालांकि इस वजह से वह कई बार मुसीबत में भी पड़ चुकी हैं।
बता दें दिल्ली पुलिस आईटीओ इलाके में किसान प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल कर रही है। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस हमला किया तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ दिया। इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।