Wednesday, January 22, 2025
- Advertisement -

बीमारी से तंग वृद्ध ने गोली मारकर की आत्महत्या

  • ऊन क्षेत्र के गांव पिंडौरा में घटना से परिजन दंग

जनवाणी संवाददाता |

ऊन: क्षेत्र के गांव पिंडौरा में एक वृद्ध ने बीमारी से तंग आकर तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची ऊन चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही, तमंचे को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा।

गांव पिंडोरा निवासी समेदीन (60) पुत्र बशीर करीब पांच-छह वषोें से दमे की बीमारी से पीड़ित चल रहा था। काफी उपचार के बाद भी उसके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हो रहा था। इसको लेकर वह पिछले कुछ समय से परेशान था। उसके पांच पुत्र इमरान, एहसान, फैजान, रिजवान, फुरकान हैं।

ये सभी मेहनत मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते हैं। शनिवार की प्रात: करीब 9 बजे जब उसके पुत्र घर से बाहर मेहनत मजदूरी करने गए हुए थे तो बीमारी से तंग आकर वृद्ध समेदीन ने खुद को तमंचे से गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन जब मकान में अंदर गए, तो वहां वृद्ध समेदीन खून से लथपथ पड़ा था। गोली लगने से वृद्ध की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो चुकी थी। सूचना पर गांव में पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

ऊन चौकी प्रभारी अनिल तेवतिया ने बताया कि मृतक लंबे समय से बीमारी से ग्रस्त था। उसने तमंचे से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। घटनास्थल से तमंचा व खोखा कारतूस बरामद हुआ है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तमंचे को जांच के लिए फोरेंसिक लैब को भेजा जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Hair Care Tips: इस मौसम में रखें अपने बालों का खास ध्यान, आज ही अपना लें ये नुस्खें

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Pradosh Vrat 2025: माघ माह में इस दिन रखा जाएगा प्रदोष व्रत, जानें शुभ मुहूर्त पूजा विधि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img