- अश्लील वीडियो बनाने का भी आरोप
- जनपद लखीमपुर खीरी में सीओ कार्यालय में तैनात है सिपाही
जनवाणी संवाददाता |
नजीबाबाद: शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने, पीड़िता की अश्लील वीडियो बनाने तथा बाद में शादी से इंकार करने के मामले में आरोपी सिपाही रोहित कुमार के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गयी है। नजीबाबाद के एक गांव निवासी युवती के परिजनों से आरोपी रोहित कुमार के परिजनों ने रोहित की शादी की बात वर्ष 2013 में तय की थी।
यवती के परिजन शादी के लिए तैयार हो गए। सिपाही ने युवती को मंदिर में ले जाकर उसकी मांग में सिदूर भरकर शादी करने का विश्वास दिलाया। आरोप है कि रोहित कुमार तभी से महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। वर्ष 2017 में रोहित कुमार की पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर नौकरी लग गई और वह जिला लखीमपुर में सीओ कार्यालय पर तैनात हो गया।
उक्त महिला रोहित से मिलने लखीमपुर गई, वहां भी सिपाही रोहित ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। एक बार शारीरिक संबंध बनाने के दौरान सिपाही ने महिला की अश्लील वीडियो बना डाली। 25 दिसंबर 2020 को सिपाही महिला के घर गया, वहां भी उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। महिला ने सुमित कुमार पर शादी करने का दबाव डाला तो सिपाही ने अगले दिन फ़ोन पर शादी करने से इंकार कर दिया।
सिपाही ने उसकी शादी में रुकावट डालने पर महिला को उसके अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी दी। महिला द्वारा पुलिस से शिकायत करने पर भी रिपोर्ट दर्ज न होने पर पीड़िता ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर आरोपी सिपाही के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। इस मामले में सीजेएम बिजनौर के आदेश पर आरोपी सिपाही के खिलाफ नजीबाबाद थाने में मुकदमा दर्ज लिया है।