- आकियू की मासिक पंचायत में कृषि अध्यादेश पर की चर्चा
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: आजाद किसान यूनियन की मासिक पंचायत गन्ना समिति बिजनौर के प्रांगण में संपन्न हुई। पंचायत की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष धीरज कुमार और संचालन जिला महासचिव सतेंद्र राठी ने किया। पंचायत में सरकार के लाए कृषि अध्यादेशों पर चर्चा की गई।
आजाद किसान यूनियन की पंचायत को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी विरेंद्र सिंह ने कहा कि जो तीन कृषि अध्यादेश वर्तमान सरकार के लागू किए है उनसे किसानों को बहुत नुकसान होगा और किसानों पर पूंजीपतियों का सथापत्य हो जाएगा, जो जल्द ही सरकार को वापस करना चाहिए।
प्रदेश संयोजक एमपी सिंह ने कहा कि चार माह पश्चात भी गन्ने का कोई मूल्य घोषित नही हुआ है जो कम से कम 450 रूपये कितुंल घोषित किया जाना चाहिए। जिलाध्यक्ष चौधरी धीरज कुमार ने कहा कि पेराई सत्र के चार माह पश्चात भी किसानों को गन्ने का कोई पैसा नही मिला है। यह किसानों के आर्थिक रूप से कमजोर करने की नीति है। जिला महासचिव सतेंद्र राठी ने कहा कि 60 वर्ष की उम्र के किसानों को पेंशन व्यवस्था होनी चाहिए।
प्रदेश संगठन मंत्री संजीव राठी ने कहा कि आवारा पशु जो इधर उधर घूम कर खेतों में खडी फसलों को उजाड रहे है, उन्हे जल्द पकडवाया जाए। तहसील अध्यक्ष नगीना राहुल पंडित ने कहा कि बिजली की दर बहुत ज्यादा हो गई है, जो कम होनी चाहिए। इस दौरान पंचायत में पवन कुमार, राहुल कुमार, हरवीर सिंह, राम सिंह पहलवान, सुभाष काकरान, सुधीर कुमार, शीशराम सिंह, महेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।