जनवाणी संवाददाता |
नूरपुर: बिहार प्रांत में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पति समेत 5 व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। स्योहारा क्षेत्र के गांव बिशनपुरा धुंदली निवासी नीतीश ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी बहन रुचि का विवाह दो वर्ष पूर्व नूरपुर के मोहल्ला कबीरनगर निवासी तुषार पुत्र अवनीश के साथ हुआ था।
आरोप है कि दहेज की मांग को लेकर रुचि के ससुराल वाले उसका उत्पीड़न करते थे। इस समय रुचि अपने पति के साथ बिहार के पटना में रह रही थी। दो दिन पूर्व उसके ससुराल वालों ने रुचि की दहेज की मांग को लेकर हत्या कर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति तुषार, देवर विशाल, ससुर अवनीश समेत पांच व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज किए जाने की पुष्टि की है।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1