- दमकल विभाग की पांच गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर पाया काबू
- कूड़ा जलाने की वजह से आग लगने की संभावना टीपीनगर पुलिस कर रही मामले की जांच
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: बागपत रोड स्थित एक सैटरिंग के गोदाम में वीरवार शाम को संदिग्ध कारणों से आग लग गई। आग की सूचना मिलने पर टीपीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को सूचना दी। इसके बाद दमकल की पांच गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
हालांकि तब तक करीब पांच लाख रुपये का माल जल चुका था। वहीं, आग लगने का कारण गोदाम में कूड़ा जलाने की वजह बताई जा रही है। थाना टीपीनगर क्षेत्र के मलियाना निवासी अंकुश गर्ग पुत्र बालकिशन का बागपत रोड स्थित ऋषिनगर के सामने सैटरिंग का गोदाम है। गोदाम में कुछ लोग झुग्गी डालकर रहते हैं।
वीरवार शाम 5:30 बजे संदिग्ध परिस्थितियों के कारण गोदाम में रखी लकड़ियों में आग लग गई। आग इतनी तेजी से बढ़ी कि उसने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। आग की सूचना मिलते ही गोदाम मालिक अंकुश गर्ग मौके पर पहुंचे और टीपीनगर पुलिस व दमकल विभाग को आग की सूचना दी।
सूचना मिलते ही टीपीनगर पुलिस समेत दमकल विभाग की एक-एक कर पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची। इसके बाद दमकल कर्मियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक करीब पांच लाख रुपये का माल जल चुका था। वहीं, गोदाम मालिक अंकुश गर्ग का कहना था कि आग लगने का कारण कूड़ा जलाने की वजह हो सकता है। फिलहाल पुलिस व गोदाम मालिक आग लगने के कारणों का पता करने में लगे हैं।