जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय व उससे संबंधित कॉलेजों के व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में संचालित बीडीएस दूसरे, तीसरे एवं चतुर्थ वर्ष की परीक्षाओं के लिए विश्वविद्यालय की ओर से शनिवार को परीक्षा फॉर्म जारी कर दिए गए हैं। इस कोर्स से संबंधित छात्र छात्राएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://www.ccsuniversity.ac.in/ccsu/index.php पर जाकर 28 फरवरी से ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं।
विश्वविद्यालय की ओर से जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर ही बीडीएस परीक्षा फॉर्म भरे जाएंगे। परीक्षा फॉर्म एवं परीक्षा शुल्क और ऑनलाइन माध्यम से ही भरा जाएगा। किसी भी स्थिति में ड्राफ्ट स्वीकार नहीं किया जाएगा ऑनलाइन शुल्क की प्रति परीक्षा फॉर्म के साथ सलग्न करनी आवश्यक होगी। यह परीक्षा फॉर्म 28 फरवरी से 7 मार्च तक भरे जा सकेंगे। 10 मार्च को भरे गए परीक्षा फॉर्म को संबंधित महाविद्यालय में जमा किया जाएगा। उसके बाद 12 मार्च को कॉलेज भरे गए फॉर्म को विश्वविद्यालय में जमा करेंगे।